मॉडल रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन एक्स कपल हैं. हाल ही में रोहमन ने सुष्मिता संग दोस्ती के 7 साल पूरे होने पर एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट डाला, जिससे लोगों को उनके रिश्ते की वर्तमान स्थिति को लेकर सवाल होने लगे. इसी बीच एक ट्रोल ने कमेंट करके कहा कि वो सुष्मिता की परछाई बनकर रह गए हैं.
ट्रोलर्स को रोहमन का जवाब
एक यूज़र ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, “तुम फ्रेंडजोन हो चुके हो! इससे बाहर निकलो और खुद को पहचानो. तुम अकेले भी बहुत कुछ कर सकते हो, मिस यूनिवर्स की परछाई बनकर मत रहो.”
रोहमन का ट्रोलर्स को करारा जवाब
इस पर रोहमन ने बहुत शांति से जवाब दिया, “किसी बेहतरीन इंसान से जुड़े रहना मुझे छोटा नहीं बनाता, बल्कि ये दिखाता है कि मैं किस तरह के लोगों के साथ चलना पसंद करता हू. और मेरी जान, गैलेक्सी परछाई नहीं डालतीं — वो साथ में चमकती हैं. ढेर सारा प्यार.”
रोहमन का सुष्मिता के लिए इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट
सोमवार को रोहमन ने एक ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें वो सुष्मिता को पकड़कर खड़े हैं. फोटो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कुछ रिश्ते बिना किसी नाम के भी खास बन जाते हैं.
उन्होंने कुछ पुरानी यादें भी शेयर कीं जैसे पहले वो सुष्मिता को शतरंज सिखाते थे, लेकिन अब वो उन्हें आराम से हरा देती हैं. वहीं, सुष्मिता ने उन्हें तैरना सिखाया, सिर्फ पानी में ही नहीं, बल्कि जिंदगी की भावनाओं में भी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सुष्मिता ने उन्हें कुछ सबसे अच्छे हेयरकट्स भी दिए हैं.
उन्होंने लिखा, “हमने अपनी भूमिकाएं, डर और ताकतें आपस में बदलीं, और शतरंज की चालों व गहरे पानी के बीच एक ऐसा रिश्ता बना जो किसी लेबल से परे था. न प्यार, न अजनबी — कुछ ज्यादा ही खास! तुम कभी मेरी सेफ जगह थीं, और शायद अब भी हो. उस प्यार के लिए शुक्रगुज़ार हूं जो था, और उस खामोश दोस्ती के लिए जो आज भी है सुष्मिता सेन.”
सुष्मिता और रोहमन का रिश्ता
साल 2018 में रोहमन ने सुष्मिता को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था, और यहीं से उनका कनेक्शन शुरू हुआ. दोनों करीब तीन साल तक साथ रहे और फिर दिसंबर 2021 में अलग हो गए. लेकिन अलग होने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे.
आज भी वो कई बार एक साथ इवेंट्स में नजर आते हैं और सुष्मिता की बेटियों रेने और अलीसा के साथ टाइम बिताते दिख जाते हैं.