सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 3 दशक पूरे होने वाले हैं. इतने सालों में सुष्मिता ने हिंदी सिनेमा में कई कभी ना भूलने वाले किरदार निभाए हैं जिनमें से एक है आर्या. हॉटस्टार (Hotstar) की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो आर्या (Aarya) उनमें से एक है. खास बात ये है कि इस सीरीज में आर्या का एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिला और शायद यही वजह है कि ये दर्शकों को इतनी भाई.
आर्या वेब सीरीज (Aarya Web Series) के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. कई बार करियर में कुछ सीन्स ऐसे आ जाते हैं जो चैलेंजिंग बन जाते हैं. इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ वही हुआ था. जब एक खास सीन के लिए खुद को तैयार करने में सुष्मिता को 20 दिनों का समय लगा था. एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुद इस बारे में रिवील किया.
आइकॉनिक बना सिगार पीने वाला सीनआर्या वेब सीरीज (Aarya Web Series) के पहले सीजन में आर्या बुरे लोगों से परिवार को बचाने की खातिर जूझती हुई दिखी तो वहीं दूसरे सीजन के आखिर तक आते आते आर्या खुद ही लेडी डॉन बन गई. अब तीसरी सीजन इसी कहानी को आगे बढ़ाता हुआ नजर आएगा जिसमें सुष्मिता का एक और डरावना चेहरा नजर आ सकता है. लेकिन दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड का एक सीन सुष्मिता कभी नहीं भूल पाएंगीं. इस सीजन के एक सीन में सुष्मिता को सिगार पीना था लेकिन इसे फिल्माने से पहले सुष्मिता ने खुद को तैयार करने में 20 दिन लिए. क्योंकि निर्देशक को ये सीन परफेक्ट चाहिए थे और सुष्मिता ने इससे पहले कभी सिगार नहीं पी थी लिहाजा एक परफेक्ट शॉट के लिए सुष्मिता ने खुद को हर तरह से तैयार किया और फिर इसे फिल्माया गया.
सुष्मिता ने इसे इतने परफेक्शन के साथ किया कि आर्या का ये सीन आइकॉनिक बन गया.
ये भी पढ़ेंः
ऑफ स्क्रीन माधुरी दीक्षित के साथ कैसा बिहेव करते थे मिथुन चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
पिंक ड्रेस में अप्सरा सी खूबसूरत लगीं काजल अग्रवाल, चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो