Sushmita Sen Shared Photo With Ex Boyfriend: सुष्मिता सेन हाल ही में शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में अपनी 19 साल पुरानी साड़ी पहनने को लेकर सुर्खियों में था. इस साड़ी को उन्होंने कॉफी विद करण के सीजन 1 में पहना था. वहीं सुष्मिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पैचअप के रूमर्स को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में रोहमन शॉल के साथ फोटो शेयर की है. तस्वीर में उनके साथ उनकी बेटी रेनी सेन भी दिख रही हैं और छोटी बेटी अलीशा वीडियो कॉल पर नजर आ रही हैं.


सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वे रोहमन और बेटियों संग पोज दे रही है. फोटो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- आपको और आपके सभी प्रियजनों को दिवाली की शुभकामनाएं!!! आपके लिए सेहत, धन, समृद्धि, खुशी और प्यार की दुआ करती हूं!!! आप लोगों को प्यार!!! दुग्गा दुग्गा मुझे आपकी याद आई शोना अलीशा. आपने फोटो कंपलीट कर दी!! गर्मजोशी, प्यार और सादर.






फैंस ने किया रिएक्ट
सुष्मिता सेन की इस फोटो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस का अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप हो गया है. एक यूजर ने लिखा-'सुष और रोहमन दोस्त बनने के बाद एक बार फिर कपल के तौर पर एक साथ वापस आ गए हैं? उनके फैंस प्लीज अपडेट करें.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'अरे वो वापस आ गया है, आप लोगों को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वह आपको फिर कभी न छोड़े.'



वहीं एक फैन ने लिखा- 'क्या आप लोग फिर से एक साथ वापस आ गए हैं? आपके लिए बहुत खुश हूं.' इसके अलावा एक फैन ने कमेंट किया- 'यह एक खूबसूरत फैमिली फोटो है. आपको भी दिवाली की ऐसी ही शुभकामनाएं.'


ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: करण जौहर ने Kareena Kapoor से पूछा Ameesha Patel को लेकर सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन, कहा- 'मैं इग्नोर कर रही हूं...'