Sushmita Sen Lalit Modi Love Affair: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को जबसे ट्विटर पर बिजनेसमैन ललित मोदी ने अपनी बेटरहाफ बताकर शादी करने का ऐलान किया है, तब से सोशल मीडिया पर फैंस के क्रेजी रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस लव अफेयर की खबर पर फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. दोनों के अफेयर की बात फैन्स पचा नहीं पा रहे हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम पर लोगों ने एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर किए हैं. कुछ मीम्स इतने फनी हैं कि आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


कुछ यूजर, सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं. ज्यादातर लोग सुष्मिता की पिछली लाइफ को लेकर भी तंज भरे पोस्ट शेयर कर रहे हैं.






 


सुष्मिता पिछले साल ही रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थीं. उनके ब्रेकअप को अभी 6 महीने ही हुए हैं ऐसे में कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.






 


एक यूजर ने एक्ट्रेस की चुटकी लेते हुए लिखा कि सुष्मिता सेन कई लोगों को छोड़ अब नये रिलेशनशिप में हैं. 


 






इसके साथ ही इस यूजर ने अक्षय कुमार और राजपाल यादव की 'फिर हेरी फेरी' से एक फोटो शेयर कर उसपर लिखा है कि भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता....






 


एक यूजर ने ललित मोदी की सारी पोस्ट्स शेयर कर लिखा है कि मुझे ट्विटर का नया फीचर काफी पसंद आ रहा है. जैसे ही आप इसे रीफ्रेश करते हो, कोई न कोई शादी किया हुआ दिख ही जाता है. 






 


सुष्मिता सेन और ललित मोदी को इस नए रिश्ते की शुरुआत के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं. ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ काफी पुरानी और नई रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अब तक की अपनी मुलाकातों के जरिये जर्नी को साझा किया है. ललित मोदी ने कहा है कि वह जल्द ही अभिनेत्री से शादी करेंगे. चारों तरफ खबरों में अब सुष्मिता और ललित मोदी की डेटिंग की खबरें ही छाई हुई हैं. 






 


46 वर्षीय सुष्मिता 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में पैदा हुई हैं. उन्होंने मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स के खिताब को हासिल कर देश का नाम रोशन किया था. बड़े-बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुकीं सुष्मिता अभी तक अनमैरिड ही रही हैं.  


Sushmita Sen संग डेटिंग के ऐलान के बाद Lalit Modi ने तुरंत किया ये काम, देखें


Who Is Lalit Modi: कौन हैं ललित कुमार मोदी जिसे डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन? विवादों से रहा है पुराना नाता