सुष्मिता सेन के बेटी और एक्ट्रेस रेनी सेन ने हाल ही में फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर एक इंटरएक्टिव सेशन किया, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. फैन के एक सवाल का जवाब देकर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. एक फैन ने रेनी से उनकी असली मां के बारे में पूछा था. रेनी सुष्मिता की दोनों बेटियों में बड़ी बेटी हैं.


सुष्मिता सिंगल मदर हैं. उनकी छोटी बेटी का नाम अलीशा है. सुष्मिता ने रेनी को साल 2000 में गोद लिया था जबकि अलीशा को साल 2010 में गोद लिया. इस साल अगस्त में अलीशा अपना 12वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी जबकि रेनी इस साल नवंबर में अपना 21वां जन्मदिन मनाएंगी.


दिया ये जवाब


रेनी ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन रखा था. इस सेशन के एक दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा,"क्या आप जानती हैं आपकी असली मां कौन हैं?" इस पर रेनी बहुत ही शानदार जवाब दिया. इस जवाब के साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी शेयर किया. रेनी ने अपने जवाब में लिखा, "मैं अपनी मां के दिल से पैदा हुई हूं. यही सच है." इस जवाब से उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने रेनी की तारीफें की.



मां की तरह स्वतंत्र और सेल्फ मेड


इसके अलावा फैंस के सवालों का जवाब देते हुए रेनी ने यह भी बताया कि वह हर दिन अपनी मां से सीख रही हैं. मां सुष्मिता की तरह स्वतंत्र और सेल्फ-मेड होना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और वह उनसे यही सीख रही हैं. सुष्मिता ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. उनकी खूबसूरती और अदाकारी अक्सर चर्चा होती है.


पढ़ाई पर फोकस


रेनी से फैंस ने उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा. इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि इस वक्त वह अपने करियर और कॉलेज पर फोकस कर रही हैं. वह किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह फिल्मों के लिए ऑडिशन भी देती रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


इस फिल्म से बिग बी की होगी सिनेमाघरों में वापसी, जानें कब देगी बड़े पर्दे पर दस्तक


Bigg Boss Selection Procedure: इन तरीकों से आप भी ले सकते हैं बिग बॉस में हिस्सा, जानिए ऑडिशन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया