नई दिल्लीः अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत के मामले में CBI जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं CBI ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. सुशांत की मौत के बाद से ही अभिनेत्री कंगना रनौत सुशांत के लिए सोशल मीडिया से लेकर जगह न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं. वहीं कई मौकों पर उन्हें ट्रोल भी किया गया. अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कंगना का समर्थन किया है. जिसके जवाब में अभिनेत्री ने ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया है.


सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का कहना है कि वह उनके भाई के साथ खड़े सभी योद्धाओं को सलाम करती हैं. इसके साथ ही श्वेता ने सभी को अपनी ताकत बताते हुए उन्हें असली हीरो बताया है. इसके साथ ही श्वेता ने कहा है कि इस वक्त उनका एक ही लक्ष्य होना चाहिए.





जिसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने श्वेता के ट्वीट को री-ट्वटी करते हुए श्वेता का शुक्रिया अदा किया है. कंगना ने लिखा "शुक्रिया श्वेता दी. शुक्रिया आपके इतने अच्छे शब्दों के लिए. संदिग्ध लोग हमेशा की तरह हरकत कर रहे हैं. मेरे खिलाफ सभी अफवाहों को विफल करने के लिए शुक्रिया."





दरअसल बीते हफ्ते सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह ने कंगना पर बोलगते हुए कहा था कि वह सिर्फ अपना अपना एजेंडा चला रही हैं. विकास सिंह का कहना था कि कंगना सिर्फ उन्हीं लोगों के खिलाफ बोल रही हैं, जिनके साथ उनके पर्सनल मामले हैं. इसी पर सफाई देते हुए सुशांत की बहन श्वेता ने ट्वीट करते हुए कंगना का समर्थन किया है.


इसे भी देखेंः
एक महीने देरी से शुरू होगा 'बिग बॉस 14' का प्रसारण, भारी बारिश के चलते घर का रिपेयर वर्क हुआ स्थगित


कंगना रनौत ने किया था सुशांत सिंह और इरफान खान के साथ काम करने से मना, सामने आई ये वजह