सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से कंगना रनौत इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हर दूसरे दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुशांत की मौत के बाद उन्होंने आगे आकर बॉलीवुड में मूवी माफिया, आउटसाइडर्स के साथ होने वाले व्यवहार और स्टार किड्स को किस तरह प्रोजेक्ट किया जाता है, इन सबके बारे में बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि मूवी माफियाओं ने सुशांत सिंह राजपूत का करियर तबाह किया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एक मूवी में सुशांत के साथ काम करना भी पसंद था.


साल 2016 में फिल्ममेकर होमी अदजानिया सुशांत सिंह, इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन कंगना ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. लेकिन यह फिल्म सुशांत और इरफान के साथ नहीं बन पाई. कंगना रनौत ने डेट इशुज होने की वजह से इसे काम करने से मना कर दिया. वह उस वक्त शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ 'रंगून' कर रही थी. और इसके बाद उन्होंने हंसल मेहता को फिल्म 'सिमरन' में काम करने के लिए हामी भर दी थी.


कंगना को सुनाई थी कहानी


मार्च 2016 में एक सूत्र ने एक न्यूज एजेंसी को बताया था,"होमी अदजानिया ने कंगना रनौत को स्टोरी को नैरेट किया था और वह इस फिल्म में काम करना चाहती है. लेकिन उन्होंने पहले ही हंसल मेहता को 'रंगून' के बाद साथ काम करने के लिए बोल चुकी हैं. और तारीखों के बीच टकराव हो रहा है. लेकिन दोनों ने वादा किया है कि भविष्य में साथ काम करेंगे."


कंगना की फिल्म से अंकिता का डेब्यू


इसके बाद कंगना ने 'रानी लक्ष्मीबाई' को चुना. इस फिल्म बाद में कंगना ने ही डायरेक्ट किया और इसका नाम 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' रखा. इस फिल्म से अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' से काफी फेमस हुए. लोगों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी.


टीवी के ये मशहूर सितारे एक्टर बनने से पहले कर चुके हैं एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट का काम