बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई. उनकी मौत को मुंबई पुलिस ने सुसाइड करार दिया. लेकिन सुशांत के परिवार और कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने इसे हत्या बताया है. फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामला आने के बाद रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई. रिया ने एनसीबी को पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स लाती थी.


इस बीच, डेनमार्क के एक एंटरप्रेन्योर-सिंगर एरियन रोमल ने खुलासा किया है कि दिवंगत अभिनेता गरीबों की मदद करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(एआई) पर आधारित मोबाइल एप विकसित करने की योजना बना रहे थे. एरियन ने यह भी कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि सुशांत सिंह ड्रग लेते थे. उनका मानना है कि सुशांत की मौत का रहस्य जरूर खुलना चाहिए.


गरीबों की मदद के लिए एप 


एरियन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया,"एक साल पहले मार्च या अप्रैल में मुंबई में हुई एक पार्टी के दौरान मैं सुशांत से मिला था. उस वक्त हमने एक टेक्नोलॉजी को लेकर बात की. उन्होंने एक मोबाइल एप को डेवलप करने के बारे में बात की थी. 2020 तक उसे कुछ ना कुछ बनाना था. वह कहा हैं? वह एक एआई आधारित एप बनाना चाहता था, जिससे की वह भारत में गरीबों की मदद कर सके."


प्रभावशाली थे सुशांत


एरियन आगे कहा, " सुशांत नेइसके बारे में बात कि लेकिन ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया क्योंकि वह उनका आइडिया था और इसका चोरी होने का डर था. लेकिन उसने कॉन्सेप्ट के बारे में बताया. इस एप के जरिए वह गरीबों की मदद करना चाहते थे." उन्होंने कहा कि कई लोग होतें हैं, जो किसी पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं. सुशांत सिंह राजपूत उनमें से एक थे.


ड्रग कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती ने लिए सारा अली-रकुलप्रीत सिंह समेत 25 सेलेब्स के नाम, NCB के रडार पर आएंगे-रिपोर्ट