Sushant Singh Rajput Death Anniversary: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)की आज यानि 14 जून को तीसरी डेथ एनिवर्सरी है. साल 2020 में आज ही के दिन सुशांत ने अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आज भी उनकी फैमिली, फैंस और दोस्त उन्हें याद करते हैं और अक्सर उनके बारे में पोस्ट शेयर करते रहते हैं.


सुशांत की पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा. साथ ही श्वेता ने कुछ किताबों की तस्वीरें भी शेयर की, जिसे पढ़ने का सुझाव सुशांत ने दिया था. एक स्लाइड में स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है, जिसमें सुशांत अपनी फेवरेट किताबों का नाम बता रहे और साथ ही अच्छी किताबों का सुझाव भी मांग रहे हैं.


भावुक हुईं श्वेता


इन तस्वीरों के साथ श्वेता ने कैप्शन लिखा- लव यू भाई और आपके दिमाग को सलाम. मैं हर पल आपको याद करती हूं. लेकिन मुझे पता है कि आप मेरा हिस्सा हो अब. कुछ किताबों का नाम बता रही, जिसका सुझाव उन्होंने दिया था. 



वीडियो शेयर कर फैंस से की अपील


श्वेता ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह सुशांत के फैंस से बात करती हुई नजर आईं. उन्होंने कहा- आज उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी है. मुझे डेथ एनिवर्सरी कहना पसंद नहीं है क्योंकि इससे मुझे बुरा लगता है. ऐसा कहने पर मुझे लगता है कि जैसे वह हमें छोड़ कर चले गए हैं. वह हमें छोड़ कर नहीं गए हैं. उन्होंने सिर्फ अपना शरीर छोड़ा है लेकिन वह हमारे आस-पास ही हैं. मैं उन्हें महसूस कर सकती हूं. कुछ दिन पहले मैं हमारे वाट्सएप चैट देख रही थी. हम बहुत सारी बातें डिस्कस करते थे. हम किताबों के बारे में बात करते थे. वह मुझे बता रहे थे कि मुझे कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए.


श्वेता ने आगे कहा- अगर हम सुशांत को जिंदा रखना चाहते हैं और अगर हम सच में उन्हें प्यार करते हैं तो हमें वो करना होगा जैसे वो थे. हमें उनकी क्वालिटी अपने में लानी होगी. उनके दिल की अच्छाई अपने में लानी होगी. अपने छोटे भाई के लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं.



सुशांत का फिल्मी करियर


आपको बता दें कि सुशांत  टीवी शो पवित्र रिश्ता से पॉपुलर हुए थे.उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया था. साल 2013 में उन्होंने काइ पो छे से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में नजर आए थे. उनकी लास्ट फिल्म दिल बेचारा थी, जो उनके जाने के बाद रिलीज हुई थी.


यह भी पढ़ें: 


Mehdi Hassan Death Annivesary: बंटवारे में बर्बाद हो गए थे मेहदी हसन, साइकल ठीक करते-करते ऐसे बने शहंशाह-ए-गजल