मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस लगातार उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी. पुलिस इस बात का पता लगाना चाह रही है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की?


पूछताछ के इस दौर में आज पुलिस ने सुशांत के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में बुलाया था. पुलिस के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा पूछताछ में मदद कर रहे हैं.


मुकेश सुशांत के बहुत करीबी थे, उनके साथ फ़िल्म की थी. मुकेश से सुशांत की आदतों, उनके ड्रीम क्या थे इन सब बारे में बात हुई. मुकेश ने पुलिस को बताया कि सुशांत कभी उनसे अपने निजी मामले में बात नहीं करते थे और ना कभी इस बात का उन्हें एहसास हुआ कि सुशांत किसी डिप्रेशन में हैं.


डीसीपी अभिषेक त्रिमूखे के मुताबिक इस मामले में अब तक 10 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जाएगी लेकिन अभी तक की पूछताछ में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिससे यह साबित हो की फिल्म इंडस्ट्री में चल रही गुटबाजी की वजह से वह किसी भी तरह से परेशान थे.


पुलिस के मुताबिक सुशांत राजपूत के घर की छानबीन से पता चला है कि उन्हें पढ़ने का बेहद शौक था. खासकर वह फिजिक्स में उनकी ज्यादा दिलचस्पी थी. उनके घरों से 5 डायरी मिली है जिसमें वह किताबों में पढ़े गए महत्वपूर्ण कोट को लिखा करते थे.


सुशांत राजपूत के घर की छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे कागजात भी मिले हैं जिससे पता चलता है कि उन्होंने नागालैंड सरकार के सीएम फंड राहत कोष में करीब डेढ़ करोड़ की मदद की थी. नागालैंड सरकार की तरफ से उनको जो थैंक यू लेटर भेजा गया था उससे इस बात की पुष्टि होती है कि वह समाज सेवा में भी सक्रिय थे.


पुलिस के मुताबिक सुशांत राजपूत के साथ रहने और काम करने वाले किसी भी शख्स से अभी तक पूछताछ नहीं हुई क्योंकि उनमें से ज्यादातर लोग अभी मुंबई में नहीं है.फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की क्या वजह है, इसको लेकर पुलिस का अभी और करीबी लोगों से पूछताछ  का सिलसिला जारी है.