जयपुरः इंसान दुनिया छोड़ जाते हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा बनी रहती हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ़ 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन जयपुर के परकोटे में गोविंद देव जी कोलोनी में रहने वाले पालीवाल परिवार को अब भी ऐसा नहीं लगता कि सुशांत अब नहीं रहे. पालीवाल परिवार का सुशांत से करीब सात साल पहले जो नाता जुड़ा था, उसकी तमाम यादें परिवार के हर सदस्य के मन में काफी गहरे तक बसीं हैं.
दरअसल, सुशांत और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'शुद्ध देशी रोमांस' की शूटिंग के लिए जयपुर में जगह तलाश रही फिल्म यूनिट को पालीवाल परिवार के घर की लोकेशन बेहद पसंद आई थी. बी-17 गोविंद देव जी कोलोनी के इस घर की छत से आस-पास का नज़ारा देखा तो मानों फिल्म यूनिट को मन माँगी मुराद मिल गई. छत से एक तरफ़ जयपुर का नाहरगढ किला, तो दूसरी तरफ प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर, तो तीसरी दिशा से भव्य सिटी पैलेस के शानदार नज़ारे दिख रहे थे.
बेहद सरल थे सुशांत
पालीवाल परिवार के भरत ने बताया कि बस ये सब देख फिल्म यूनिट ने तय किया कि उनके घर की छत पर एक घर का सैट बनाया जाएगा. ये घर फिल्म में परिणीति का घर था जिसमें वो सुशांत के साथ लिव इन में रहती थीं. भरत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग करीब बारह दिन तक चली और इस दौरान कभी भी सुशांत का स्टार्डम या बड़े कलाकार होने का गर्व देखने को नहीं मिला. सुशांत बेहद सरल थे और दो बार परिवार साथ घर पर खाना भी खाया. जयपुर की मशहूर दाल बाटी और चूरमा के अलावा सुशांत को हमारे घर की बेसन गट्टे की सब्ज़ी भी खूब पसंद आयी.
परिवार के साथ उड़ाते थे पतंग
हर्षित बताते है कि शूटिंग के दौरान जब कभी सुशांत फ्री होते, तो वो हम लोगों के साथ कैरम खेलते या पतंग उड़ाते. कई बार उन्होंने साथ में क्रिकेट भी खेला. हर्षित ने बताया कि साल 2013 में जब उनके घर शूटिंग चल रही थी, तब घर का एक बच्चा अनिरुद्ध पाँच साल का था. शूटिंग खत्म होने वाले दिन सुशांत को पता चला कि आज अनिरुद्ध का जन्मदिन है, तो उन्होंने अनिरुद्ध को प्यार से अपने पास बुलाकर उसके चॉकलेट गिफ्ट दी. शूटिंग के दौरान जब दिवाली की आतिशबाजी का दृश्य शूट हो रहा था, तब सुशांत ने पालीवाल परिवार के सदस्यों को बुलाकर उनके साथ खूब बम और पटाखे भी फोड़े थे.
अब वही सुशांत शांत हो चुके हैं, लेकिन पालीवाल परिवार के किसी भी सदस्य को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि इतना जिंदादिल इंसान आत्महत्या जैसा कदम भी उठा सकता है. लेकिन यही कड़वी सच्चाई है और सुशांत के लाखों चाहने वालों को इस बात को स्वीकार करना होगा कि क्रिकेटर धोनी की ज़िंदगी को सुनहरी स्क्रीन पर जीने वाले सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से दुखी हुईं आलिया-तापसी, कार्तिक आर्यन ने भी जताया शोक
सुशांत सिंह राजपूत के बैंक डिटेल और निजी संबंधों के इर्द-गिर्द जांच कर रही है पुलिस