सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. एक्टर की आत्महत्या पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन सहित कई स्टार्स शोक व्यक्त किया है.

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर की और इससके कैप्शन में दिल वाला इमोजी भेजकर अपने प्यारा जताया. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह की एक तस्वीर शेयर करते हुए रेस्ट इन पीस लिखा. वहीं, कार्तिक आर्यन ने सुशांत की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह खुद भी हैं. दोनों स्टार्स के चेहरे पर मुस्कान है. कार्तिक आर्यन ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भाई नहीं यार.'

यहां देखिए कार्तिक आर्यन का इंस्टाग्राम पोस्ट-

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सुशांत सिंह राजपूत नाम लिए बगैर लिखा कि यह साल कई बुरे कारणों से जाना जाएगा. उन्होंने लिखा, 'यह साल निश्चित तौर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा और इतिहास में लिखा जाएगा. सब खराब वजहों से..' इसके साथ ही उन्होंने आगे टू सून लिखा और एक टूटे हुए दिल का इमोजी भी जोड़ा. जिसका मतलब बहुत जल्दी दिल टूट गया है.

यहां देखिए तापसी पन्नू का ट्वीट-

इससे पहले अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजना सांघी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा सहित कई बड़ी हस्तियों, नेताओं और खिलाड़ियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया.

यहां देखिए अक्षय कुमार का ट्वीट-

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ''ईमानदारी से कहूं तो इस खबर में मुझे स्तब्ध और नि:शब्द कर दिया है. मुझे याद है कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे देखी थी और अपने दोस्त साजिद जो इसके प्रोड्यूसर थे को कॉल किया था और उसे बताया था कि मैंने फिल्म को काफी एन्जॉय किया. वह बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर थे... ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दे.'''

सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने जारी किया बयान, कहा- उनके जीवन और काम को सेलिब्रेट करें

फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत के बेटे का किरदार निभाने वाले मोहम्मद समद बोले- विश्वास करना मुश्किल है