Sidharth Shukla Death: टीवी के फेमस एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया. वे 40 साल के थे. इतनी कम उम्र में एक्टर के इस तरह छोड़कर जाने से हर कोई सदमे में है. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस उभरते एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. इस लिस्ट में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने भी शामिल हैं. बता दें कि सुशांत की पिछले साल मौत हो गई थी. 

श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट करते हुए सिद्धार्थ के निधन पर शोक व्यक्त जताया. श्वेता ने सिद्धार्थ की एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "आप बहुत याद आओगे सिद्धार्थ. बहुत जल्दी चले गए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. मुझे हैरानी हो रही है कि भगवान सभी अच्छे लोगों को जल्दी क्यों बुला लेते हैं." 

श्वेता ने सिद्धार्थ का एक पुराना ट्वीट भी किया शेयर

इसके साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ का एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत से जुड़े केस में अपडेट दिया था. सिद्धार्थ ने इस ट्वीट में लिखा था, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और सीबीआई मामले को देखेगी. लोगों और परिवार के इस आंदोलन की जीत हुई. बधाई. उम्मीद है सच्चाई जल्दी बाहर आएगी और सुशांत को न्याय मिलेगा."

14 जून, 2020 को हुई थी सुशांत की मौत 

गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. उनका शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एक्टर ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की है. हालांकि, इसके बाद परिवारवालों की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई. मामले में अबतक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :-

Siddharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला का शव लेने कूपर अस्पताल के बाहर पहुंची एंबुलेंस, देखिए तस्वीरें

Siddharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सदमें में रश्मि देसाई, पुरानी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर हुईं रुआंसा, बोलीं- मेरा दिल टूट गया...