Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लंबा समय गुजर चुका है, लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. इस मामले में जांच तो शुरू हुई थी, लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. वहीं अब एक बार फिर इस केस को लेकर चर्चा जोरों पर है. दरअसल, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इस केस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. 


सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
दरअसल, श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में श्वेता कहती हैं कि ये मैसेज मैंने हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए रिकॉर्ड किया है. मैं आपको ये याद दिलाना चाहती हूं कि मेरे भाई की मौत को 45 महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक हमारे पास सीबीआई की जांच को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. मैं मोदी जी से ये रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वे इस मामले में आप हस्तक्षेप दें. 



कैप्शन में लिखी ये बात
वहीं वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा कि 'मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 45 महीने हो चुके हैं और हमें आज भी जवाब ढूंढ रहे हैं. मोदी जी, कृपया इस सीबीआई जांच की प्रोग्रेस पता करने में हमारी मदद करें. हम सुशांत को इंसाफ दिलाना चाहते हैं.'


फैंस ने दिया श्वेता का साथ
वहीं सोशल मीडिया पर श्वेता का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि सुशांत को मारा गया है. ये सुसाइड नहीं है. तो वहीं किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'हम आपको साथ हैं...' वीडियो के वायरल होते ही एत बार फिर सोशल मीडिया पर सुशांत को इंसाफ दिलाने का नारा तेज हो गया है. बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. 


ये भी पढ़ें: नाम हिंदू... लेकिन असल में मुस्लिम हैं ये एक्ट्रेस, धर्म को लेकर बेहद सख्त है मिजाज, रोजा रखती हैं, शराब को हाथ नहीं लगातीं