Hindi Film on Riots: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दंगे के विषय पर कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है. जैसे पिंजर (Pinjar), गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha), फिराक (Firaq), अर्थ (Earth). इस सूची में लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) के नॉवेल द थ्री मिस्टेक ऑफ माई (The 3 Mistakes of My Life) लाइफ पर बनी फिल्म काई पो चे का नाम भी शामिल है, जिसमें गुजरात दंगों (Gujrat Riots) को दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्माण अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने 2013 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot), राजकुमार राव (Rajkumar Rao), अमृता पुरी (Amrita Puri) और अमित साध (Amit Sadh) को साथ लेकर किया था.


कैसी है फिल्म कहानी


फिल्म की कहानी तीन दोस्त गोविंद (राजकुमार राव), ईशान (सुशांत सिंह राजपूत) और ओमी (अमित साध) पर आधारित है. तीनों दोस्त मिलकर एक खेल अकादमी खोलना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैसे की कमी है. इस अकादमी को खोलने में ओमी के मामा उनकी मदद करते हैं. उसके बाद गोधरा कांड और फिर दंगों से उनकी जिंदगी बदल जाती है और इन्हीं सबमें एक हादसे में ईशान की मौत हो जाती है, लेकिन उसके अधूरे सपने को उसका दोस्त गोविंद पूरा करता है.


इस फिल्म की समीक्षकों ने खूब तारीफ की थी. तीन दोस्तों की कहानी लोगों को खूब पसंद आई. फिल्म में कॉलेज के दिनों से लेकर करियर तक के आयाम को दिखाया गया. इस बीच तीनों दोस्तों को मुश्किल परिस्थितियों से गुज़रना पड़ता है. फिल्म में 2001 में आए गुजरात भूकंप की भी झलक दिखाई गई और बाद में हुए दंगों की भी. दंगों से इंसानी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ता है, इसको फिल्म में अच्चे ढंग से प्रदर्शित किया गया. हालांकि अंत में फिल्म में इंसानियत की ही जीत दिखाई गई है.


फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) और राजकुमार राव(Rajkumar Rao) के अभिनय को काफी पसंद किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और फिल्म ने 83 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


इस किताब पर आधारित थी रणवीर-दीपिका की Bajirao Mastani, अवॉर्ड्स की लग


Bollywood Actress Education: दीपिका पादुकोण रही हैं कॉलेज ड्रॉप आउट, जानें अमीषा पटेल से प्रीति ज़िंटा तक ने कहां तक की पढ़ाई