Suraiya Dev Anand Love Story: सुरैया अपने जमाने की सुपरस्टार अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मशहूर गायिका भी थीं. बॉलीवुड के इतिहास की मशहूर प्रेम कहानियों की बात की जाए तो उसमें सुरैया और देव आनंद की लव स्टोरी का जिक्र जरूर होगा. सुरैया देव आनंद से इस कदर प्यार करती थीं कि ताउम्र कुंवारी रहीं. बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो पहली बार देव आनंद और सुरैया फिल्म 'विद्या' के सेट पर मिले थे और यहीं से दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ. दोनों पहली नजर में ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे.


नानी को पसंद नहीं थे देव आनंद


सुरैया और देव आनंद के इशक के चर्चे जब फिल्म इंडस्ट्री में होने लगे तो एक्ट्रेस के परिवार तक बात पहुंच गई. सुरैया के घर में उनकी नानी की चलती थी. जब उन्हें दोनों के प्यार की भनक लगी तो उन्होंने देव आनंद के घर आने पर रोक लगा दी. हालांकि सुरैया की मां को एक्टर बहुत पसंद थे. दरअसल, अलग धर्म होने की वजह से सुरैया की नानी को यह रिश्ता बर्दाश्त नहीं था. उन्होंने सुरैया पर भी पाबंदी लगानी शुरू कर दी. जब दोनों  का प्यार परवान चढ़ रहा था, तब देव आनंद का करियर उठ रहा था और सुरैया एक स्थापित अभिनेत्री थीं.


आजीवन रहीं अकेली 


सुरैया की नानी ने फैसला कर लिया था कि वे कभी सुरैया और देव आनंद को एक नहीं होने देंगी और हुआ भी बिलकुल ठीक ऐसा ही. आखिरकार देव आनंद ने बाद में कल्पना कार्तिक से शादी कर ली, लेकिन सुरैया उनके प्यार में ताउम्र कुंवारी रहीं. भले ही देव आनंद के साथ रहने के लिए उस वक्त वे हिम्मत न जुटा पाई हों, लेकिन हमेशा उनकी यादों में खोई रहती थीं. साल 2004 में 74 साल की उम्र में जब सुरैया ने इस दुनिया को छोड़ा तो हर किसी को उम्मीद थी कि देव आनंद उन्हें आखिरी बार देखने जरूर जाएंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और ये लव स्टोरी खत्म हो गई.


ये भी पढ़ें-


Besharam Rang: पठान के गाने पर अंजली अरोड़ा ने भी लगाए ठुमके, फैंस बोले - काचा बादाम दीपिका पर भारी