मुंबई: हॉलीवुड से शुरू हुए #MeToo ने अभियान भारत में ज़ोरदार दस्तक दी है. पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक हुए खुलासों ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर कई सवाल खड़ कर दिए हैं. नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का विवाद थमा भी नहीं था कि निर्देशक विकास बहल के खिलाफ भी इस अभियान के तहत खुलासे हो गए. पहले एक लड़की ने हफपोस्ट पर अपनी आपबीती शेयर की और विकास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके बाद कंगना रनौत ने भी विकास बहल पर गलत तरीके से गले लगाने और बाल सूंघने का आरोप मढ़ा.


इस मामले पर अभिनेता ऋतिक रोशन का बयान सामने आया है. दरअसल ऋतिक विकास बहल निर्देशित फिल्म ‘सुपर 30’ में लीड रोल निभा रहे हैं ऐसे में उनके बयान का लोगों को इंतज़ार था.


ऋतिक रोशन का बयान


उन्होंने ट्विटर पर जारी बयान में लिखा, “मेरे लिए किसी ऐसे शख्स के साथ काम करना नामुमकिन है जो इस तरह के गंभीर दुर्व्यवहार का दोषी हो. मैं बाहर हूं और मेरे पास थोड़ी बहुत ही जानकारी है. मैंने ‘सुपर 30’ के प्रोड्यूसर्स से अपील की है कि सभी तथ्यों की जांच करें और अगर ज़रूरत पड़े तो कड़े कदम उठाएं. इसे छुपाए रखने की ज़रूरत नहीं है. जिन लोगों पर भी आरोप साबित होते हैं उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए और सभी पीड़ितों को सशक्त और ताकतवर बनाना चाहिए ताकि वो अपनी बात कह सकें.”


आपको बता दें कि इससे पहले जब मीडिया ने ऋतिक रोशन से विकास को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने ये कहते हुए बचने कि कोशिश की थी कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं मालूम और वो पता करने के बाद अपनी बात सामने रखेंगे.


इस मामले पर विकास के फैंटम फिल्म्स के साझेदार अनुराग कश्यप ने भी अपनी गलती मानी है. यही नहीं दिग्गज फिल्मकार हंसल मेहता ने भी विकास बहल का विरोध किया और साथ ही इशारों-इशारों में ऋतिक रोशन को भी निशाने पर लिया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, "क्या कोई भी कुछ भी ऐसी गंदी हरकत करेगा और फिल्म इंडस्ट्री हमेशा की तरह कब तक इसका साथ देगी? मैं चाहता हूं कि इस पर सिर्फ बोलने के बजाय मैं कुछ कर भी सकूं. दो बेटियों के पिता होने के नाते मुझे डर है कि हमें ऐसे दरिंदों का भी सामना करना पड़ेगा क्योंकि विकास बहल के खिलाफ कोई भी सख्त एक्शन नहीं लेगा. इसके उलट एक बड़े स्टार ने उनकी नई फिल्म में अभिनय किया है. तो ऐसे में सशक्त कौन है? पीड़ित या दरिंदा?" हालांकि बाद में ऋतिक के फैंस के ट्रोल करने पर हंसल मेहता ने सफाई भी दी थी. लेकिन आखिरकार ट्रोल से तंग आकर उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था.


क्या है मामला ?


आपको बता दें कि फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के क्रू की एक महिला ने 'क्वीन' फेम डायरेक्टर विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. दरअसल, इस महिला ने विकास बहल के साथ फिल्म 'बॉम्बे वेलमेट' में काम किया था. महिला ने बताया है कि 'बॉम्बे वेलवेट' की रिलीज से पहले प्रमोशनल टूर के दौरान विकास ने उनके से साथ छेड़छाड़ की.


तनुश्री के लगाए इल्ज़ामों पर नाना पाटेकर ने कहा- 10 साल पहले भी कहा था आरोप गलत हैं


ये भी देखें...





ये भी पढ़ें: 


जर्नलिस्ट ने लगाया था बदसलूकी का आरोप, Tweet कर रजत कपूर ने मांगी माफी 


सोनम के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- वो होती कौन हैं मुझ पर यकीन न करने वाली 


विकास बहल मामले पर बोलीं सोनम कपूर, 'कभी-कभी कंगना पर यकीन करना मुश्किल' 


MeToo कैपेंन के चलते हंसल मेहता ने छोड़ा ट्विटर, ऋतिक रोशन के बारे में कही थी ये बात 


यौन शोषण मामले में विक्रमादित्य मोटवानी ने तोड़ी चुप्पी, विकास बहल को बताया अपराधी 


VIDEO: मलाइका अरोड़ा के सामने रैम्प पर उतरी किसान की मॉडल बेटी, अभिनेत्री ने कह डाली ये बात...