अभिषेक बच्चन, विद्या बालन और विक्की कौशल के बाद फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपने 2021 कैलेंडर से एक नई तस्वीर शेयर की है. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में सनी को कैमरे के सामने पोज देते देखा जा सकता है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर महज कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं.


फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी और सनी लियोनी दोनों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को साझा किया है. सनी ने वार्षिक कैलेंडर से अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "गर्मी आ गई है." साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग #dabbooratnanicalendar2021 और #Sunnyleone भी लिखा है. वहीं, डब्बू रत्नानी ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "धूप आत्मा के लिए बहुत अच्छी है, लेकिन एक बड़ी टोपी पहनना सुनिश्चित करें! सनी लियोन का हॉट और शानदार शॉट."






सनी लियोन इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में रणविजय के साथ होस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं. अभिनेत्री 'जिस्म 2', 'हेट स्टोरी 2', 'रागिनी एमएमएस 2' और 'एक पहेली लीला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.






साथ ही वह कई फिल्मों में आइटम नंबर का तड़का भी लगा चुकी हैं. ये पहला मौका नहीं है जब सनी लियोनी की किसी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर इतनी सुर्खियां हासिल की है. इससे पहले भी एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरे और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं.