The Net Worth Of Sunny Leone: अपनी कातिलाना अदाओं से जलवा दिखाने वाली सनी लियोनी किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. सनी लियोनी कई हिन्दी मूवीज में अपना भौकाल दिखा चुकी हैं. सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) की बहुत ही अमीर अभिनेत्रियों (Rich Actresses) में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस अदाकारा (Actress) की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में.


सनी लियोनी की सोर्स ऑफ इनकम


सनी लियोनी आज के टाइम में अपनी फिल्मों में काम करके मोटा पैसा कमाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो हर फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए तक की फीस वूसलती हैं. इसके साथ वो कुछ बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी बेहतरीन कमाई करती हैं. सेलेब्रिटी वर्थ (celebritys worth) के अनुसार सनी लियोनी 100 करोड़ के आस पास की दौलत की मालकिन हैं.


आलीशान घर की हैं मालिक


इस दौलत के साथ सनी लियोनी के पास लॉस एंजेलेस में खुद का बहुत ही आलीशान घर की मालिक है. एक्ट्रेस के इस घर में उनकी आराम और जरूरत की हर चीज शामिल की गई है. एक्ट्रेस ने अपने घर में हर लग्जरी चीज को शामिल करवाया है. सनी लियोनी के इस घर की कीमत 19 करोड़ के आस-पास बताई जाती है.


लग्जरी कारों की हैं शौकीन


सनी लियोनी बहुत ही शानदार लग्जरी कारों की भी मालकिन हैं. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में 1.15 करोड़ की मसेरात गिबली, मसेरात गिबली नेरिसिमो, 1.93 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7सीरीज, 60 से 72 लाख की ऑडी ए5 सेडान और 70 लाख की मर्सिडीज जीएल 350 डी के साथ कई और भी लग्जरी कारें शामिल हैं.


सनी लियोनी का वर्कफ्रंट


इसके अलावा बात यदि सनी लियोनी (Sunny Leone) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द 'कैनेडी (Kennedy)' में जलवा दिखाने को तैयार है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है.


फन से होना चाहते हैं लोट पोट? तो ओटीटी पर मौजूद है कॉमेडी किंग प्रियदर्शन की ये शानदार फिल्में, लीजिए मजा