Arpita Khan Confirm Sonakshi-Zaheer Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के जहीर इकबाल को डेट करने के रुमर्स काफी समय से सुर्खियों में हैं. हालांकि कपल ने कभी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने फाइनली ज़हीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा की डेटिंग की खबर को कंफर्म कर दिया है.


अर्पिता ने जहीर संग सोनाक्षी का रिलेशनशिप किया कंफर्म
दरअसल बीती रात अर्पिता ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने सोनाक्षी को "भाभी" कहा था. हालांकि, अर्पिता ने अब इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट भी कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि अर्पिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हुमा कुरैशी की ईद पार्टी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें जहीर इकबाल सोनाक्षी को करीब से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में ज़हीर को सोनाक्षी के कंधे पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.








जहीर इकबाल से सोनाक्षी की सगाई की उड़ी थी अफवाह
वहीं पिछले साल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को एक मिस्ट्री बॉय के बारे में बताया जो एक्ट्रेस के काफी करीबी लग रहा था. इतना ही नहीं  सिन्हा के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल भी थी. उन्होंने एक डायमंड रिंग भी पहनी हुई थी जिस पर लिखा था “मेरे लिए बड़ा दिन!!! मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सच हो रहा है... और मैं इसे यूयूयूयू के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. "इस पोस्ट के बाद जहीर इकबाल के साथ उनकी सगाई की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. हालांकि, अफवाहें उसके नेल ब्रांड के लिए एक प्रमोशनल स्टंट साबित हुईं.


सोनाक्षी ने कहा था काम के बारे में ही करेंगी बात
पिछले कुछ समय से सोनाक्षी की शादी की खबरें आ रही हैं. वहीं रुमर्स पर रिएक्शन देते हुए ‘दबंग’ एक्ट्रेस ने पहले कहा था कि वह अपने काम के बारे में बात करना पसंद करेंगी. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा था, "मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि अगर मेरे बारे में बात की जा रही है तो मैं अपने काम के लिए बात करूंगी (अपनी पर्सनल लाइफ के बजाय). लेकिन जाहिर है, लोग एक्साइटेड हैं वे जानना चाहते हैं कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है और वे जो चाहें अनुमान लगा सकते हैं."


ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है? बॉलीवुड का ये विलेन था फहमान खान का सौतेला पिता, एक्टर ने खोल दिया राज