Nitesh Tiwari Ramayana: नितेश तिवारी लंबे समय से 'रामायण' बनाने को लेकर सुर्खियों में हैं. डायरेक्टर का दावा रहा है कि ये उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. फिल्म के लिए कास्टिग भी बहुत पहले से शुरू हो चुकी है. जहां रणबीर कपूर, साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी और यश पहले से फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं वहीं अब एक और स्टार की फिल्म में एंट्री कंफर्म हो गई है.


'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं उनसे साथ साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी. साउथ सुपरस्टार यश को लेकर चर्चा है कि वे 'रामायण' में रावण का रोल अदा करते दिखाई देंगे. वहीं अब फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम भी रिवील हो गया है.


ये एक्टर निभाएंगे भगवान हनुमान का किरदार
पिंकविला ने सोर्सेज के हवाले से लिखा है कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रामायण' में भगवान हनुमान का किरदार कोई और नहीं बल्कि सनी देओल निभाने वाले हैं. कई महीनों से ये खबरें आ रही थीं कि मेकर्स ने इस रोल के लिए सनी देओल से बात की है. हालांकि उन्हें कास्ट किए जाने को लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई थी, लेकिन अब सनी देओल इसके लिए राजी हो गए हैं.


रोल को लेकर एक्साइटेड हैं सनी देओल!
सोर्सेज की मानें तो सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभाने का मौका पाकर काफी एक्साइटेड हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर मई 2024 में 'रामायण': भाग एक के लिए अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि 'रामायण': भाग एक में सनी देओल का गेस्ट अपीयरेंस होगा. इसके बाद फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग में उनका अहम रोल होगा.


'गदर 2' ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई
बता दें कि सनी देओल आखिरी बार फिल्म 'गदर 2' में दिखाई दिए थे. उनकी ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों की लिस्ट का हिस्सा बनी थी.


ये भी पढ़ें: Bhavatharini Funeral: इलैयाराजा ने बेटी भवतारिनी को दी आखिरी विदाई, पूर्व सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम भी हुए अंतिम संस्कार में शामिल