Jaat Box Office Collection: 'गदर 2' के बाद से ही फैंस सनी देओल को पर्दे पर देखने के लिए बेकरार थे. 'जाट' की अनाउंसमेंट और फिर ट्रेलर रिलीज ने फैंस की बेताबी में इजाफा कर दिया. 10 अप्रैल को 'जाट' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नजर आई. वहीं अब 'जाट' को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और एक फिल्म क्रिटिक ने 'जाट' के फ्लॉप होने का दावा कर दिया है.

फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमार राशिद खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'जाट' का लगभग 4 दिनों का इंडिया नेट बिजनेस:'गुरुवार- 8 करोड़शुक्रवार- 6 करोड़शनिवार- 9 करोड़रविवार- 11 करोड़!कुल- 34 करोड़!फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 70 करोड़ रुपए हो सकते हैं. ये सनी देओल की फिल्म का बहुत बड़ा कारोबार है. लेकिन ये बहुत बड़ी लैंडिंग कॉस्ट की वजह से ये फ्लॉप है.

'जाट' का इंडिया नेट कलेक्शनकेआरके ने 'जाट' के चार दिनों का कलेक्शन 34 करोड़ रुपए बताया है. जबकि सैकनिल्क के मुताबिक 'जाट' ने चार दिनों में 40.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. वहीं बजट की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए हैं. 

'जाट' के बारे मेंबता दें कि सनी देओल की 'जाट' को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा का जबरदस्त विलेन अवतार देखने को मिला है. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.

सनी देओल का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर सनी देओल के पास 'लाहौर 1947' और 'बॉर्डर 2' पाइपालाइन में हैं. इसके अलावा वे नितेश तिवारी की 'रामायण' का भी हिस्सा होंगे जिसमें वे भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिकिनी पहन पूल में डूबीं, मां अमृता और भाई इब्राहिम संग दिए पोज, स्विट्जरलैंड में यूं वेकेशन मना रहीं सारा अली खान