Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2'  साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. ये मूवी साल 2001 में हुई सुपरहिट फिल्म गदर का सीक्वल है. इसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब 'गदर 2' से सनी देओल की पहली झलक सामने आई है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.


गदर 2 से सामने आया वीडियो


जियो स्टूडियो ने 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप से एक वीडियो बनाकर शेयर किया है, जो वायरल है. इस 50 सेकेंड के वीडियो में अजय देवगन की 'मैदान', सोनू सूद की 'फतेह' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हड्डी' जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं 0.42 सेकेंड पर फिल्म 'गदर 2' की झलक दिखाई गई, जिसमें तारा सिंह के किरदार में सनी देओल बैलगाड़ी का पहिया उठाए हुए दिखे. वह काफी गुस्से में नजर आए.



चर्चा में रहा हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन


'गदर 2' का पिछला पार्ट 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस मूवी में पाकिस्तान जाकर तारा सिंह का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन काफी चर्चा में रहा. लगता है कि इस बार 'गदर 2' में सनी देओल कुछ ऐसा ही आइकॉनिक सीन करने वाले हैं, जिसमें दुश्मनों को मारने के लिए बैलगाड़ी का भारी-भरकम पहिया उठाने वाला सीन शामिल हो सकता है. 


कब रिलीज होगी गदर 2? 


अनिल शर्मा 'गदर 2' के डायरेक्टर हैं और उन्होंने ही पिछले पार्ट का निर्देशन किया था. इस फिल्म में पिछली कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. इसमें अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे, जो सनी देओल के बेटे जीते का रोल निभा रहे हैं. पिछली बार उत्कर्ष 'गदर' का हिस्सा रहे हैं, लेकिन तब वह बहुत छोटे थे. ये फिल्म साल 2023 के मध्य में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि सनी देओल पिछली बार आर बाल्की की साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म चुप में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने दुलकर सलमान के साथ काम किया था.


यह भी पढ़ें-Shark Tank India 2: दूसरे सीजन के आते ही फैंस में दो फाड़, यूजर्स बोले - अशनीर ग्रोवर को वापस बुलाओ