Sunny Deol Secret Marriage: 'गदर' फेम सनी देओल अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते समय वो गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने की वजह से खबरों में थे. इसके अलावा जून 2023 में वो बेटे करण की शादी की वजह से भी चर्चा में थे. इस दौरान उनकी पत्नी पूजा देओल की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. 


पूजा को फैंस ने खूब प्यार दिया. बता दें कि सनी की पत्नी पूजा शुरुआत से ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं. हालांकि, फैंस उनके बारे में जानने के लिए बैचेन रहते हैं. आइए जानते हैं सनी और पूजा की सीक्रेट वेडिंग के बारे में...


रिपोर्ट्स मुताबिक, सनी देओल और पूजा की शादी उस दौरान हुई थी जब सनी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे थे. उन्होंने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. हालांकि, सनी ने अपनी शादी को कई सालों तक बिल्कुल सीक्रेट रखा था. इसी दौरान सनी का नाम को-एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ भी जोड़ा गया था. सनी की शादी के कुछ समय बाद एक मैग्जीन ने उनकी वेडिंग पिक्चर लीक कर दी थी. हालांकि, एक्टर ने किसी के साथ भी शादी को लेकर इंकार कर दिया था.



क्यों छुपाकर रखी शादी?
खबरें थी कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि सनी की शादी की बात अभी सामने आए और उनकी रोमांटिक इमेज पर असर पड़े. पूजा सनी से शादी के बाद भी लंबे समय तक लंदन में रहीं. सनी गुपचुप तरीके से उनसे मिलने के लिए लंदन जाते थे. 


डिंपल कपाड़िया संग आई अफेयर की खबरें


बता दें कि सनी देओल का नाम एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ भी जुड़ा था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उनके वेकेशन की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर पब्लिकली रिएक्ट नहीं किया.




कौन हैं पूजा देओल?
डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी ने पत्नी पूजा रॉयल ब्रिटिश फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. पूजा का असली नाम लिंडा है. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम पूजा रखा था. उनके पापा इंडिया से थे और मां यूके से हैं. पूजा की मां जून ब्रिटिश फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. पूजा अभी भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए है. 


सनी और पूजा को इस शादी से दो बच्चे हैं. एक बेटे का नाम करण है और एक बेटे का नाम राजवीर देओल. 



इन फिल्मों में नजर आए सनी देओल


सनी देओल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें बेताब, सनी, मंजिल मंजिल, जबरदस्त,डकैत, इंतकाम, पापा की दुनिया, वर्दी, चालबाज, मैं तेरा दुश्मन, मजबूर, क्रोध, घायल, बदनाम, दामिनी, गदर, इंसानियत,घातक, जोर, जिद्दी, अर्जुन पंडित जैसी फिल्मों में देखा गया. सनी का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.


गदर 2 से मचाया धमाल


पिछली बार उन्हें फिल्म गदर 2 में देखा गया था. गदर 2 ब्लॉकबस्टर हिट रही. अब उनके हाथ में तीन फिल्में हैं. वो बाप, लाहौर 1947 और सूर्या में नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें- रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की मां के साथ बप्पा के दर्शन करने गईं जाह्नवी कपूर, फोटोज हुईं वायरल