Dharmendra Health: सनी देओल इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच बीते दिन खबर आई कि धर्मेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से सनी देओल अपने पिता को विदेश लेकर गए हैं. बताया जा रहा था कि यहां वह अगले 15-20 दिनों तक पिता का इलाज करवाएंगे. 

लेकिन अब इन खबरों को अफवाह बताया जा रहा है. इ टाइम्स के मुताबिक, इस बात की पुष्टी सनी देओल के स्पोक पर्सन ने की है. उन्होंने बताया कि 'एक्टर धरम जी और अपनी मां प्रकाश कौर के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यूएस गए हैं. धरम जी बिल्कुल ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.'

इतने दिनों तक विदेश में रहेंगे एक्टर्सबता दें कि बीते दिनों यह दावा किया गया था कि 87 वर्ष की उम्र के धर्मेंद्र अपने स्वास्थय से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इस वजह से सनी देओल अपने पिता को विदेश लेकर गए हैं और वह ट्रीटमेंट तक अपने पिता के साथ ही रहेंगे. 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे एक्टरधर्मेंद्र को हाल ही में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. वहीं फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी की जोड़ी भी खूब चर्चा में रही. दोनों का  लिपलॉक देख दर्शक हैरान रह गए थे.

गदर 2 ने तोड़े रिकॉर्ड'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म को पूरे 1 महीने हो गए हैं और अब तक दर्शकों के सिर पर 'गदर 2' का खुमार सवार है.

ये भी पढ़ें: Kritika Malik Pregnancy: अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका के प्रेग्नेंसी प्रैंक पर बुरी तरह भड़कीं सौतन पायल मलिक, कही ये बात