Armaan Malik Wife Kritika Malik: अपनी दो पत्नियों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) एक बार फिर चर्चा में बने हुए है. दरअसल बीते दिन यूट्यूबर को लेकर ये खबर सामने आई थी कि उनकी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक (Kritika Malik) बेटे जैद को जन्म देने के पांच महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट हैं. लेकिन अब कृतिका ने अपने व्लॉग में ये खुलासा किया है वो प्रेग्नेंट नहीं है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.....


कृतिका ने किया था घरवालों के साथ प्रेग्नेंसी का प्रैंक


अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका पांच महीने पहले ही एक बेटे की मां बनी थी. जिसका नाम उन्होंने जैद रखा है. वहीं बीते दिन यानि 10 सितंबर कृतिका ने अपने व्लॉग में फैंस को गुड न्यूज देते हुए कहा था कि वो फिर से प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल देखा गया. साथ ही उनके फैन भी सोशल मीडिया पर कृतिका को बधाईयां देने में लग गए थे. लेकिन अब कृतिका ने सभी का दिल तोड़ते ये खुलासा किया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं और सबके साथ सिर्फ प्रैंक कर रही थी.



अरमान और पायल ने लगाई कृतिका को फटकार


कृतिका ने जैसे ही ये खबर अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक को दी. तो वो दोनों कृतिका पर भड़क उठे और कहा कि वो ऐसा मजाक दोबारा कभी ना करें. वहीं कृतिका के इस खुलासे से उनके फैंस भी काफी निराश हो गए हैं.  



पांच महीने पहले बेटे की मां बनी थीं कृतिका


बता दें कि पांच महीने पहले जब कृतिका मलिक ने जैद को जन्म दिया था. तो उसके कुछ ही दिनों बाद अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी जुड़वा बच्चों आयान और तुबा की मां बनी थी. इससे पहले भी पायल एक बेटे चिरायु की मां हैं. जिसे वो घर में प्यार से चीकू बुलाती हैं.  


ये भी पढ़ें-


Sanya Malhotra House: मुंबई में 14 करोड़ के लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हैं ‘जवान’ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, देखिए इनसाइड तस्वीरें