Sunny Deol Gets Emotional: 'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसे रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने 12 दिनों में 400.10 करोड़ रुपए की कमाई की है और इसी के साथ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है. ऐसे में अब 'गदर 2' एक्टर सनी देओल ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है.


सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. वीडियो के जरिए सनी देओल ने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा- 'सभी को हैलो, सबसे पहले आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद... आप लोगों को गदर 2 पसंद आई...मैंने कभी सोचा भी नहीं था...'


400 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर जताई खुशी
सनी देओल वीडियो में आगे कहते हैं, 'हम लोग 400 करोड़ क्रॉस कर चुके हैं...आगे जाएंगे...पर ये सब आप लोगों की वजह से हुआ है...क्योंकि आप लोगों को फिल्म पसंद आई, आपको तारा सिंह पसंद आया, सकीना पसंद आई, पूरा परिवार पसंद आया.. इसीलिए थैंक्यू....थैंक्यू....थैंक्यू...' सनी देओल का इस तरह दर्शकों का शुक्रिया अदा करना फैंस को काफी पसंद आया है. लोग उनके वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 






फैंस को पसंद आया सनी दओल का अंदाज
सनी के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'शुक्रिया तो सर आपका कि आपने इतनी अच्छी फिल्म हमें दी.' एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'थैंक्यू बोलते हुए भी आपकी आंख में आंसू आ गए सर, ये सबका प्यार है आपकी फिल्म के लिए और हमेशा रहेगा...जो काम कोई हीरो नहीं कर सकता वो 2 ही लोग कर सकते हैं आपके पापा धरम सर और आप... लव यू सनी पाजी'




12वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़!
बता दें कि सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और अब 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. फिल्म का क्रेज दर्शकों में बना हुआ है और यही वजह है कि 12वें दिन भी फिल्म ने 11.50 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में फिल्म की टीम की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.


ये भी पढ़ें: Alia Bhatt के लिए लंदन से ये तोहफा लेकर बुल्गारिया पहुंचे थे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा- 'मैं जिसकी दीवानी हूं...'