Sunny Deol Fees For Ramayana: सनी देओल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर को बॉलीवुड में तीन दशक से ज्य़ादा हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. सनी फिलहाल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की मेगा सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है. वहीं खबरें आ रही हैं कि सनी देओल जल्द ही नितेश तिवारी की मोस्च अवेटेड फिल्म रामायण में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें.  इन सबके बीच अब, एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि सनी ने पौराणिक फिल्म में अहम रोल प्ले करने के लिए मोटी रकम चार्ज की है.


सनी देओल ने नितेश तिवार की रामायण के लिए वसूली मोटी रकम?  
सनी देओल को नितेश तिवारी की फिल्म, रामायण में 'लॉर्ड हनुमान' के रोल के लिए कास्ट किया गया है. वहीं  बॉलीवुड हंगामा की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गदर 2 एक्टर ने 'लॉर्ड हनुमान' के लिए मोटी रकम वसूल की है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के करीबी एक सूत्र से जानकारी मिली है कि सनी देओल ने  नितेश तिवारी की फिल्म में हनुमान के रोल के लिए 45 करोड़ फीस चार्ज की है.


रामायण की शूटिंग के दौरान कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहते सनी
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी बताया कि सनी रामायण के लिए अपनी शूटिंग के बीच में किसी भी प्रोजेक्ट को नहीं लेना चाहते है क्योंकि वह अपना फोकस शिफ्ट नहीं करना चाहते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, "स्क्रीन पर लॉर्ड हनुमान का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और सनी ने रामायण शूट के बीच में कोई भी दूसरा प्रोजेक्ट नहीं लेने का फैसला किया है. वह अपने पार्ट पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं. उन्हें भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए बॉडी टाइप चेंज से गुजरना होगा.  वह रामायण के लिए नितेश तिवारी और मधु मंटेना के साथ 45 करोड़ रुपये का सौदा कर रहे हैं. सनी फिल्म में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, और ये सनी देओल की तरफ से लॉर्ड हनुमान को उनकी लाइफ में सारी सफलता देने के लिए धन्यवाद की तरह होगा.”


नितेश तिवारी की फिल्म में रणबीर कपूर निभाएंगे राम का रोल
बता दें कि नितेश तिवारी की फिल्म में रणबीर कपूर राम की भूमिका में नजर आएंगें, वहीं कथित तौर पर साई पल्लवी को सीता की भूमिका के लिए चुना गया है. इससे पहले, सीता की भूमिका के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही थी, लेकिन डेट्स इश्यू की वजह से वे इस प्रोजेक्ट से जुड़ नहीं पाई हैं. इस बीच, केजीएफ स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. नितेश तिवारी की रामायण के 2024 के मिड में फ्लोर पर जाने की पॉसिबिलिटी हैं.


ये भी पढ़ें: -Leo Box Office Collection Day 8: थलपति विजय की ‘लियो’ का क्रेज क्या अब हो रहा खत्म? रिलीज के 8वें दिन भी फिल्म की कमाई रही कम, जानें- कलेक्शन