Sunny Deol Bungalow Auction Update: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. गदर 2 की वजह से सनी देओल काफी खुश हैं और फैंस का शुक्रियाअदा करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच एक्टर के लिए एक टेंशन वाली खबर आई कि उनका मुंबई के जुहू में स्थित बंगला नीलाम होने वाला है.


खबर थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक अखबर में कर्ज में डूबे सनी देओल के बंगले को नीलाम करने का नोटिस जारी कर दिया है. हालांकि नोटिस जारी करने के एक दिन बाद ही बैंक ने कुछ तकनीकी कारण बताते हुए इस नीलामी को वापस ले लिया.अब इस ऑक्शन पर कांग्रेस लीडर जय राम रमेश ने सवाल उठाया है. जय राम रमेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर बैंक पर भी तंज कसा है. 


कांग्रेस लीडर ने ट्वीट किया 'कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी करने का फैसला किया है, क्योंकि उन्होंने बैंक का ₹56 करोड़ नहीं चुकाया है.वहीं आज सुबह, 24 घंटे से भी कम समय में, देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है. हैरानी की बात है कि इन 'तकनीकी कारणों' को किसने ट्रिगर किया?'






क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, रविवार को बैंक ने अखबार में सनी देओल के नाम सेएक नोटिस जारी किया जिसमें बताया गया कि कर्ज नहीं चुकाने की वजह से अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के बंगले की नीलामी की जाएगी. नोटिस के मुताबिक सनी देओल पर बैंक का करीब 56 करोड़ रुपये का बकाया बताया गया है साथ की ये जानकारी की दी गई कि बैंक ये नीलामी 25 सिंतबर को करेगा. इस नीलामी का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया. लेकिन नोटिस जारी करने के एक दिन बाद ही यानी सोमवार को बैंक ने कुछ तकनीकी कारण बताते हुए इस नोटिस के वापस ले लिया.

ये भी पढ़ें- Ghoomer Box Office Collection Day 4: गदर 2 की वजह से बुरी तरह पिटी Abhishek Bachchan की घूमर, जानें चार दिनों का कलेक्शन