Sunny Deol Birthday: सनी देओल आज अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर को फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस की तरफ से जमकर बधाईया मिल रही हैं.दूसरी तरफ सनी देओल भी अपने खास दिन को सेलिब्रेट करते नजर रहे हैं. सनी दओल ने अपने बर्थडे पर पैपराजी के सामने केक काटा. इस दौरान उनके दोनों बेटे करण देओल और राजवीर देओल भी उनके साथ मौजूद थे.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सनी देओल व्हाइट शर्ट, ग्रीन पैंट और मैचिंग हैट के साथ सनग्लासेस पहने दिख रहे हैं. इस दौरान वे ढोल की थाप भांगड़ा करते दिखाई देते हैं और फिर हाथ जोड़कर सभी का थैंक्यू करते हैं. इसके बाद सनी देओल केक काटते हैं और उनके साथ मौजूद उनके बेटे करण और राजवीर उन्हें अपने हाथों से केक खिलाते हैं. इस दौरान उनके बैकग्राउंड में 'गदर 2' के जी5 पर रिलीज किए जाने का पोस्टर भी दिखाई दे रहा है.






बेटे करण और राजवीर ने ऐसे किया सनी को बर्थडे विश
बता दें कि इससे पहले सनी देओल के बर्थडे के मौके पर उनके बेटे करण और राजवीर ने खूबसूरत पोस्ट के जरिए उन्हें बधाईयां दी थीं. सनी के बड़े बेटे करण ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ खास तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया था. करण ने कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं  डैड!! आपका टैलेंट और प्यार मुझे हर दिन इंस्पायर करते हैं. यह साल और भी ज्यादा सक्सेस और खुशियों से भरा हो.'






वहीं सनी के छोटे बेटे राजवीर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो डैड. आपका बर्थडे आपकी तरह अद्भुत और अविश्वसनीय हो. लव यू.'






'गदर 2' ने मचाया धमाल!
सनी देओल हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'गदर 2' में दिखाई दिए थे. उनकी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. 'गदर 2' साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल थी. 'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल भी नजर आई थीं.