जयपुर: जयपुर की एक अदालत ने बॉलीवुड स्टार सनी देओल और करिश्मा कपूर को बड़ी राहत देते हुए 22 साल पुराने रेलवे के चेन पुलिंग (ट्रेन की चेन खींचने) मामले में दोनों को बरी कर दिया है. ये मामला साल 1997 में अजमेर रेलवे डिवीजन में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है.
सनी देओल और करिश्मा कपूर के खिलाफ साल 1997 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रेल की चेन खींचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. रेलवे अदालत ने 17 सितंबर को रेलवे अधिनियम की धारा 141, 145, 146 और 147 के तहत दोनों को दोषी ठहराया था.
जस्टिस पवन कुमार ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे अदालत ने दोनों लोगों (सनी देओल और करिश्मा कपूर) को उन धाराओं के तहत दोषी ठहराया था, जिसे 2010 में सेशन कोर्ट ने निरस्त कर दिया गया था और दोनों के खिलाफ मामले में पर्याप्त सबूतों का अभाव है.
नरेना रेलवे स्टेशन पर अजमेर रेलवे डिवीजन में चेन पुलिंग की घटना सामने आई थी, जिसके कारण 2413-ए एक्सप्रेस 25 मिनट की देरी से पहुंची थी. सनी देओल और करिश्मा कपूर ने सेशन कोर्ट में मामले के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें उनकी वकील ए.के.जैन ने ओर से दलीलें दी थीं.
फिल्म 'बजरंग' की शूटिंग के दौरान का था मामला आपको बता दें कि चेन-पुलिंग की यह कथित घटना 1997 में फिल्म 'बजरंग' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसमें देओल और कपूर पर ट्रेन 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन बिना वजह खींचने का आरोप लगाया गया था. इस कारण ट्रेन 25 मिनट लेट हो गयी थी.
फिल्म के निर्देशक ने केस होने पर जताई थी हैरानगी इस बारे में और पूछने पर टीनू वर्मा ने आगे कहा, "हम राजस्थान के सावडा गांव के पास शूट कर रहे थे. मगर हम ट्रेन में नहीं, बल्कि ट्रेन के बाहर शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में हममें से किसी के ट्रेन खींचने का सवाल कहा उठता है? ट्रेन की चेन डिब्बे में बैठे किसी शख्स ने खींची होगी. आप तो जानते ही हैं कि शूटिंग के लिए लोग कितने उतावले होते हैं."
टीनू ने इस मामले की गहराई में जाने की बजाय अंत में इतना ही कहा, "ये मामला तो काफी पहले ही रफा-दफा हो गया था, ऐसे में 20 साल बाद केस की सुनवाई की बात हैरत में डालनेवाली है."
ये भी पढ़ें:
हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है 'मिशन मंगल', अक्षय कुमार बोले- फिल्म का जलवा बरकरार रहेगा
'शमशेरा' के सेट से लीक हुआ रनबीर कपूर का लुक, 'संजू' के बाद फिर से कर दिया हैरान
कौन है दिलकश हसीना अश्रिता शेट्टी, जिनपर दिल हार बैठे क्रिकेटर मनीष पांडे, जानिए