नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' के धुआंधार प्रमोशन के बाद एक बार फिर अमेरिका लौट गई हैं. आज प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपने पति निक जोनास के साथ नज़र आ रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक की ये तस्वीर लास वेगास में हुए एक इवेंट की है.


प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वेगास बेबी." इसके साथ उन्होंने दिल का इमोजी भी शेयर किया है. सेल्फी में प्रियंका और निक काफी खुश नज़र आ रहे हैं.





प्रियंका और निक लास वेगास में जिस इवेंट में पहुंचे थे, वहां से उनकी और भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए बाहर आई हैं. तस्वीरों में प्रियंका और निक दोनों ही काले रंग की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान प्रियंका जहां काले रंग की चमकीली गाउन में नज़र आ रही हैं, वहीं उनके पति निक भी काली जैकेट, काली पैंट और सफेद टी-शर्ट में नज़र आ रहे हैं.





यहां पढ़ें फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' का रिव्यू : 


Movie Review: The Sky Is Pink सिखाती है जिंदगी का असली मतलब, प्रियंका-जायरा हैं इसकी जान 





प्रियंका के फिल्मों की बात करें तो आज ही सिनेमाघरों में उनकी फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने बेहद शानदार रिव्यूज़ दिए हैं. फिल्म में खास तौर से प्रियंका के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है. 'द स्काई इज़ पिंक' में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है 'मिशन मंगल', अक्षय कुमार बोले- फिल्म का जलवा बरकरार रहेगा 


'शमशेरा' के सेट से लीक हुआ रनबीर कपूर का लुक, 'संजू' के बाद फिर से कर दिया हैरान


कौन है दिलकश हसीना अश्रिता शेट्टी, जिनपर दिल हार बैठे क्रिकेटर मनीष पांडे, जानिए


अमिताभ बच्चन के लिए राजीव गांधी ने कैंसिल कर दिया था लंदन दौरा, बिग बी से आखिर क्यों मिली थीं इंदिरा गांधी