Sunny Deol and Bobby Deol News: एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने हाल ही में अपनी 44th वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. सोशल मीडिया पर उनके एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज काफी वायरल हुई थी. फोटोज में ईशा देओल भी पोज देती दिखीं. हालांकि, सनी देओल और बॉबी देओल इस सेलिब्रेशन का पार्ट नहीं थे.


फोटोज देखने के बाद फैंस के मन में सवाल था कि अब जब दोनों परिवारों में रिश्ते ठीक हैं तो सनी और बॉबी आखिर इस सेलिब्रेशन का हिस्सा क्यों नहीं बनें. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों किसी पर्सनल कारण नहीं बल्कि प्रोफेशनल कारण की वजह से हिस्सा नहीं बने थे. सनी और बॉबी को हाल ही में द कपिल शर्मा शो में देखा गया था. 


सनी के बेटे की शादी में नहीं पहुंची थीं ईशा


बता दें कि साल 2023 में जब सनी देओल के बेटे करण की शादी हुई थी, उस वक्त भी ईशा, अहाना और हेमा इस शादी का हिस्सा नहीं बने थे. हालांकि, बाद में ईशा ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर करण को बधाई दी थी.






सनी और बॉबी का बहन ईशा देओल से अच्छा बॉन्ड है. हालांकि, सालों पहले जब ईशा की शादी हुई थी तो दोनों भाई इस शादी का हिस्सा नहीं बने थे. धर्मेंद्र और हेमा ने ईशा की शादी की सारी जिम्मेदारी उठाई थी. उस वक्त भाईयों की गैरमौजूदगी को लेकर काफी सवाल उठे थे. जब धर्मेंद्र से सनी और बॉबी के शादी में न आने का कारण पूछा गया था तो वो काफी नाराज हो गए थे.


जब धर्मेंद्र को आया गुस्सा
जब धर्मेंद्र से सवाल किया गया कि बड़े भईया शादी में नहीं आए हैं? तो इस पर धर्मेंद्र गुस्से में आ गए थे और उन्होंने कहा- 'आप बकवास मत कीजिए.' धर्मेंद्र का ये स्टेटमेंट काफी खबरों में रहा था. 

मालूम हो कि ईशा की शादी 2012 में भरत तख्तानी  के साथ हुई थी. उनके दो बेटियां हैं. हालांकि, अब दोनों साथ नहीं हैं. उन्होंने तलाक ले लिया है. ईशा ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी.


ये भी पढ़ें- 30 साल तक झेला पति का जुल्म, पिटाई के डर से घर के एक कोने से दूसरे कोने में भागती थीं एक्ट्रेस, ऐसे सुनाई थी आप बीती