नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे के मौके पर सभी सेलिब्रिटीज खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने वैलेंटाइन को विश कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिससे फैंस इस तस्वीर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. दरअसल, सनी देओल ने प्यार करते हुए कपल की तस्वीर पोस्ट की हैं लेकिन इसमें किसी को भी पहचान पाना काफी मुश्किल है क्योंकि तस्वीर में किसी का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा बल्कि ये प्यार करते हुए कपल की पचछाई की तस्वीर है.
प्रिया प्रकाश पर लगा मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज
कुछ समय पहले सनी देओल की डिंपल कपाड़िया के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसे लेकर माना जा रहा था कि सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सनी देओल की अस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनके वैलेंटाइन के बारे में जानना चाहते हैं. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में सनी देओल कैमियो में नजर आने वाले हैं.
ये बिग की काफी पुरानी तस्वीर है जिसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का प्यार साफ झलक रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनकी इस तस्वीर को शेयर कर रहे है साथ ही कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफें भी कर रहे हैं.