प्रिया प्रकाश पर लगा मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज
ABP News Bureau | 14 Feb 2018 12:15 PM (IST)
हाल ही में प्रिया प्रकाश पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है.
नई दिल्ली: कहते हैं कि जब सफलता किसी के द्वार आती है तो वो अपने साथ कई जिम्मेदारियां और चैलेंज लेकर आती है. रातों रात सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली प्रिया प्रकाश अब जरा मुश्किल में पड़ गई हैं. हाल ही में प्रिया प्रकाश पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. प्रिया प्रकाश पर हैदराबाद के फलकनुमा पुलिस स्टेशन में शिकायत की दर्ज कराई गई है और आरोप लगाया है कि प्रिया प्रकाश की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें जो गीत 'ओरू उदार लव' है वो एक समुदाय विशेष की भावनाओँ को आहत कर रहा है. पर्सनल लाइफ में ऐसी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश, ये हैं उनके Valentine हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. इस मामले में फलकनुमा जोन के एसीपी सैयद फैयाज का बयान भी सामने आया है. अपने बयान में एसीपी ने कहा है कि कुछ लोगों ने वायरल गाने के बोल को लेकर आपत्ति जताई है, उनका आरोप है कि इस गाने के कुछ बोल मुस्लिम भावनाओँ को आहत पहुंचाने वाले हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक सबूत के तौर पर वीडियो मुहैया नहीं करवाई है जिसके चलते हमने अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. आपको बता दें कि इन लोगों का आरोप है कि इस गाने के कुछ बोल पैगंबर मोहम्मद को लेकर कुछ आपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. हाल ही में अपने इस वायरल वीडियो को लेकर प्रिया प्रकाश का बयान सामने आया था. जिसमें प्रिया का कहना था कि वो लोगों से मिले इतने प्यार से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि वो, उनका परिवार और उनकी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट काफी खुश है. लेकिन सभी अभी समझ नहीं पा रहे हैं कि इस स्थिति पर आखिर क्या रिएक्शन दिया जाए.