Sunjay Kapur Last Rites: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो चुका है. उनका निधन इंग्लैंड में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. अब उनके अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि संजय का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. 

कहां होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, संजय के पार्थिव शरीर को भारत लाया जाएगा और दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

12 जून को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को इंग्लैंड के एक पोलो इवेंट के दौरान हुआ था. संजय को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया था. संजय ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर को सुनकर हर कोई दंग है.

पति सैफ के साथ बहन के घर पहुंची थीं करीना कपूर

वहीं संजय कपूर की मौत से करिश्मा कपूर और उनके दोनों बच्चे भी सदमे में हैं. खबर सामने आते ही करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ बहन का हौसला बढ़ाने उनके घर पहुंची थी.

इनके अलावा एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी करिश्मा का हाल जानने उनकी घर पहुंची थी. तलाक के बाद भी करिश्मा अपने बच्चों के लिए संजय कपूर से मिलती रहती थी. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता था. बता दें कि करिश्मा और संजय का तलाक साल 2016 में हुआ था.

ये भी पढ़ें - संजय कपूर की मौत के बाद करिश्मा कपूर के घर से रोते हुए बाहर निकलीं करीना कपूर! वीडियो वायरल