Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapoor Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का यूके में हार्ट अटैक से निधन हो गया. बिजनेसमैन को तब दिल का दौरा पड़ा पोलो खेलते समय वो एक मधुमक्खी निगल गए और उसका डंक उनके गले में लगा.

अब संजय के निधन के बाद करिश्मा कपूर के एक पोस्ट पर एक्ट्रेस के ही फैंस आपस में भिड़ गए हैं. सब अपना-अपना ओपिनियन और व्यू पॉइंट रख रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर करिश्मा कपूर के फैंस आपस में क्यों भिड़ गए हैं और इसका उनके एक्स हसबैंड की मौत से क्या कनेक्शन है.

क्या है मामला? क्यों भिड़े करिश्मा कपूर के फैंस

करिश्मा कपूर ने ब्लैक ड्रेस में अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें डाली हैं. इन तस्वीरों पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनके एक्स हसबैंड के निधन पर बात कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर आपस में क्यों भिड़ गए एक्ट्रेस के फैंस.

एक यूजर ने लिखा, 'आज फिर ये बात साबित हो गया  जब आप किसी से कुछ नहीं कहते, बदला नहीं लेते, तो कहीं न कहीं ये कायनात बदला ले ही लेती है. आज मैं आपके लिए बहुत खुश हूं.'

दूसरे ने लिखा, 'आपके पति की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं.' इसके जवाब में एक यूजर ने करिश्मा को टारगेट करते हुए कमेंट किया- 'वो शायद इस बात से खुश हैं'. इसी पर एक यूजर ने ये भी लिखा कि करिश्मा कपूर घरेलू हिंसा का शिकार हुई थीं.

ऐसे कमेंट्स पर नाराज हो गए करिश्मा के कुछ फैंस

इसी कमेंट पर एक दूसरे यूजर ने लिखा कि करिश्मा ने शादी में बहुत कुछ सहा है और शादी बचाने के लिए समझौता भी किया, लेकिन वो चल नहीं पाई. ये भी लिखा कि नियति ने उन्हें धोखा दिया लेकिन वो स्ट्रॉन्ग बनी रहीं.

इसके जवाब में एक यूजर ने खिंचाई की और कहा कि कम से कम संजय कपूर के निधन के बाद ऐसी बातें न करें. उन्होंने लिखा- 'आपको कैसे पता कि डिवोर्स के लिए जिम्मेदार कौन था. सिर्फ मीडिया से ने. कितना बेवकूफी भरा जजमेंट दिया है आपने. मौत जिंदगी का सबसे बड़ा सच है और इसका कर्मा या किसी चीज से कोई संबंध नहीं है. ये सिर्फ एक एक्सीडेंट है जो हुआ.'

यूजर ने आगे ये भी लिखा कि किसी शख्स को हमेशा जज करने की जरूरत नहीं है. उसी यूजर ने संजय कपूर की मौत पर बात करते हुए ये भी लिखा, 'कम से कम मरने से पहले उसने एक खुशहाल परिवार के साथ अपना जीवन जिया.' 

'किसी की मौत कभी भी खुशी मनाने की वजह नहीं होती'

एक यूजर ने उन सभी नेटिजंस को दो टूक जवाब दिया और मना किया कि ऐसा कुछ भी लिखने से पहले सोचें. यूजर ने लिखा, 'ऐसा कुछ क्यों लिखें? संजय उनके बच्चों के पिता थे. वो चाहे कैसे भी पति रहे हों फिर भी एक पिता थे. बच्चों ने अपना पिता खोया है और ये भी दर्द है. भले ही वो परफेक्ट न रहे हों, लेकिन किसी की मौत कभी भी खुशी मनाने की वजह नहीं होती.'