Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का आज 53 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. निधन के समय वो यूके में थे जब उन्हें दौरा आया उस समय पोलो खेल रहे थे.
इस दौरान उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है, जिसमें वो दूसरों के लिए दुखी होते दिखे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका ये पोस्ट आखिरी पोस्ट होने वाला है.
संजय कपूर का आखिरी पोस्ट
संजय कपूर ने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट पर मृतकों के परिवारजनों के साथ अपनी संवेदनाएं जताई थीं.
इस दर्दनाक हादसे पर संजय कपूर ने संवेदनाएं जताते हुए लिखा था, 'अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.'
बता दें कि 12 जून को दोपहर एयर इंडिया का यात्री विमान गुजरात के अहमदाबाद में टेकऑफ के 5 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. ये प्लेन एक रिहायशी इलाके में गिरा है. प्लेन में बैठे सभी में से एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई. इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है.
संजय कपूर ने की थी 2003 में करिश्मा कपूर से शादी
संजय कपूर ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी. हालांकि, ये शादी सिर्फ 13 साल ही चल पाई. साल 2016 में घरेलू हिंसा के आरोप के बाद दोनों का तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी समायरा और बेटा कियान. दोनों की ही कस्टडी अब करिश्मा कपूर के पास है.
बता दें कि तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की थी और दोनों का एक बेटा है. बेटे का जन्म 2018 में हआ था. अब किसी पता था कि खुशी-खुशी रहने वाले इस परिवार के ऊपर अचानक से दुखों का पहाड़ टूट जाएगा.