Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का यूके में निधन हो गया है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, 53 साल के बिजनेसमैन की मौत की वजह हार्ट बनी.

फिल्मफेयर के मुताबिक, 'बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 की उम्र में निधन हो गया है. यूके में पोलो खेलते सयम उन्हें हार्ट अटैक आया. '

संजय कपूर ने अहमदाबाद विमान हादसे पर किया था आखिरी पोस्ट

संजय कपूर ने आखिरी पोस्ट 12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया था. बता दें कि अहमदाबाद में हुए इस दर्दनाक प्लेन क्रैश में विमान में सवार सभी यात्रियों में एक को छोड़कर बाकी सबकी जान चली गई. इतना ही नहीं, ये प्लेन जहां गिरा वहां के कई स्थानीय लोगों ने भी अपनी जान गंवाई. पूर्व गुजरात सीएम विजय रुपाणी की भी इस प्लेन क्रैश में मौत हो गई है.

इस दर्दनाक हादसे पर संजय कपूर ने संवेदनाएं जताते हुए लिखा था, 'अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.'

करिश्मा कपूर से हुई थी शादी फिर हुआ तलाकबॉलीवुड एक्ट्रेस और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों का रिश्ता लगभग 13 साल ही चल पाया. साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया. करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की थी.

बता दें कि संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं. बेटी बड़ी समायरा और बेटा छोटा कियान. बेटी अब 19 साल की हैं. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर के पास है. दोनों का तलाक घरेलू हिंसा के आरोप के बाद हुआ था.

संजय कपूर का 7 साल का है बेटा

प्रिया सचदेव और संजय कपूर पिछले 8 सालों से साथ थे. अब संजय उन्हें छोड़कर जा चुके हैं. बता दें को संजय कपूर और प्रिया सचदेव का एक बेटा भी है जिसका नाम अजारियस है. उनके बेटे का जन्म साल 2018 में हुआ था यानी वो अभी सिर्फ 7 साल का है.