Suniel-Mana Wedding Anniversary: सुनील शेट्टी और माना शेट्टी बॉलीवुड के शानदार कपल हैं, ये जोड़ी  आज अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने इस स्पेशल डे पर सुनील शेट्टी ने पत्नी माना को खास अंदाज में विश किया है. एक्टर ने पत्नी माना के साथ अपनी एक हैप्पी तस्वीर शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है.

सुनील शेट्टी ने पत्नी माना संग तस्वीर शेयर करक वेडिंग एनिवर्सरी की विशसुनील शेट्टी ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी माना शेट्टी संग सुकून के पल बिताते हुए की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में कपल काफी खुश दिख रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टरन  लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी वाइफी...41 साल से बंद, गुंथी हुई, उलझी हुई और एक-दूसरे से बंधी हुई...तुम हमेशा मेरी रहोगी!!' '

 

आथिया ने अपने मम्मी-पापा की थ्रो बैक तस्वीरें की शेयरफोटो में सुनील और माना  एक-दूसरे को प्यार से पकड़े हे दिख रहे हैं. वे एक काउच पर बैठे दिख रहे हैं और उनकी बैकग्राउंड में काफी हरियाली नजर आ रही है. बता दें कि सुनील और माना की वेडिंग एनिवर्सरी पर उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने भी उन्हें विश किया था. अथिया ने अपने माता-पिता की अनदेखी तस्वीरों का एक बंडल शेयर किया था. पहली फोटो में एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, "प्यार, विश्वास और दोस्ती की मेरी परिभाषा को सालगिरह मुबारक, दूसरी तस्वीर सुनील और माना की सगाई फंक्शन की है.

1991 में की थी सुनील और माना ने शादी9 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, सुनील और माना ने 25 दिसंबर, 1991 को शादी की थी. 1992 में इस कपल ने अपनी बेटी अथिया और 1996 में अपने दूसरे बच्चे अहान शेट्टी का वेलकम किया था.   बता दें कि सुनील के पिता उनकी और माना की शादी के खिलाफ थे. दरअसल सुनील साउथ इंडियन फैमिली से थे जबकि माना मुस्लिम धर्म से थीं. हालांकि बाद में इन दोनों के एक दूसरे के लिए प्यार को देखते हुए फैमिली भी इनकी शादी के लिए राजी हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: Watch: अरबाज खान की दूसरी शादी में जमकर नाचे बड़े भाईजान Salman Khan, 'दिल दियां गल्लां' पर एक्टर ने नई भाभी शौरा संग लगाए ठुमके