Salman Khan Dance In Arbaaz-Sshura Wedding: अरबाज खान ने रविवार शाम अपनी बहन अर्पिता के घर पर मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान संग दूसरी शादी कर ली. अरबाज और शौरा की शादी में एक्टर के बड़े भाईजान सलमान खान सहित पूरा परिवार शामिल हुआ. वहीं अब अरबाज की शादी के कईं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में सलमान खान अपने भाई की शादी में नाचते नजर आ रहे हैं.


छोटे भाई अरबाज की दूसरी शादी में जमकर नाचे सलमान खान
अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड शौरा संग इंटीमेट वेडिंग की. एक्टर की खुशियों में उनका पूरा परिवार शामिल हुआ. इस दौरान सलमान खान भी डैशिंग अंदाज में स्पाट हुए. सलमान खान भाई की शादी में सिल्वर कलर का पठानी कुर्ता पहनकर पहुंचे थे और वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बड़े भाईजान सलमान खान को अनपी फिल्म दबंग के गाने ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ पर नाचते हुए देखा जा सकता है. सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा, भतीजे अरहान खान और उनकी नई भाभी शौरा भी ठुमके लगाते हुए नजर आए.


 






अरबाज ने शौरा संग शादी के बाद अपनी पहली तस्वीर की शेयर
बता दें कि अरबाज खान ने शौरा से शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी दुल्हन संग पहली तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीरों में अरबाज और शौरा एक दूसरे में खोए हुए नजर आए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अरबाज खान ने कैप्शन में लिखा, " "अपने लव्ड वंस की मौजूदगी में, मी एंड माइन इस दिन से लाइफटाइम लव और एक साथ रहने की शुरुआत करते हैं! हमारे स्पेशल डे पर आपके सभी आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है!"






अरबाज की दूसरी शादी में बेटा अरहान भी हुआ शामिल
अरबाज खान और शौरा की शादी में एक्टर का बेटा अरहान खान भी शामिल हुआ था. इस दौरान अरहान अपने पिता की खुशियों में पूरी तरह डुबे हुए दिखे, अरहान ने पिता संग गाना भी गाया और अपनी नई अम्मी संग ठुमके भी लगाए. 






अरबाज-शौरा की शादी में कई सेलेब्स ने की थी शिरकत
बता दें कि अरबाज और शौरा की शादी में उनका पूरा परिवार तो शामिल हुआ ही था वहीं रवीना टंडन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और फराह खान सहित बी टाउन के तमाम सेलेब्स भी पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें:-Dunki Box Office Collection Day 4: संडे को बॉक्स ऑफिस पर चला ‘डंकी’ का जादू, शाहरुख खान की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कलेक्शन