Sujit Kumar: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी एक्टर बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए पढ़ाई ही बीच में छोड़ दी थी. एक और ऐसा एक्टर था जिसने फिल्मों में काम करने के लिए वकालत छोड़ दी थी. इस हीरो ने ज्यादातर बॉलीवुड में साइड किरदार निभाए लेकिन बाद में वह भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्टार बन गए. उन्होंने राजेश खन्ना संग कई हिट फ़िल्में दीं और धर्मेंद्र, जीतेंद्र और अन्य बॉलीवुड सितारों के साथ भी काम किया.


जी हां ये कोई और नहीं बल्कि सुजीत कुमार हैं. सुजीत ने तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था लेकिन इनका काफी दर्दनाक अंत हुआ था.


एक्टिंग के लिए छोड़ी वकालत
बता दें कि सुजीत कुमार लॉ की पढ़ाई कर रहे थे उस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के एक ड्रामा में पार्टिसिपेट किया था. इस पैनल के जज में मशहूर निर्माता-निर्देशक फणी मजूमदार भी शामिल थे, जिन्हें उनका अभिनय बेहद पसंद आया और उन्होंने उन्हें अभिनेता बनने की सलाह दी और इसके साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग करने का फैसला कर लिया.




राजेश खन्ना संग हिट रही थी जोड़ी
उन्होंने देव आनंद की फिल्म टैक्सी ड्राइवर से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर कई फिल्मों में काम किया. एक्टर बॉलीवुड फिल्मों में या तो सपोर्टिंग रोल्स में या विलेन के रूप में दिखाई दिए. उन्होंने धर्मेंद्र, जीतेंद्र, राज कपूर, राजेंद्र कुमार, शशि कपूर और हर सुपरस्टार के साथ काम किया., राजेश खन्ना के साथ अभिनेता की ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट रही थी और उन्होंने सुपरस्टार के साथ 12 हिट फिल्में दीं, जिनमें आराधना, इत्तेफाक, हाथी मेरे साथी, आन मिलो सजना और भी कई शामिल हैं.




भोजपुरी के पहले सुपरस्टार थे सुजीत कुमार
हालांकि, एक्टर भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे और उन्होंने बिदेसिया, गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो, दंगल, भैया दूज और पान खाए सइयां हमार जैसी 20 से ज्यादा फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी. अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में, एक्टर ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और बाद में निर्माता बनने के लिए एक्टिंग को छोड़ दिया. उन्होंने अनुभव, आसमान से ऊंचा, खेल, दरार, चैंपियन, एतबार और गंगा कहे पुकार के जैसी फिल्मों का निर्माण किया था.




सुजीत कुमार की दर्दनाक हुई थी मौत
सुजीत कुमार 2007 से कैंसर से पीड़ित थे और 2010 में वे इस बीमारी से जंग लड़ते हुए मौत की नींद सो गए थे. उनकी पत्नी, किरण सिंह की मृत्यु उनकी निधन से ठीक दो साल पहले, 2005 में हुई थी. सुजीत कुमार दो बच्चे थे, एक बेटा जतिन कुमार और एक बेटी मेंहदी सिंह. सुजीत कुमार आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वे अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं.


यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की इस सुपरहिट फिल्म में एक साथ नजर आई थीं 14 हीरोइनें, Box Office पर भी हुई थी धांसू कमाई, जानें फिल्म का नाम