दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 19 साल की छोटी सी उम्र में निधन हो गया है. आमिर खान की बेटियों के बचपन के रोल में सुहानी भटनागर के साथ जायरा वसीम भी दिखी थीं. और आमिर ने दोनों की तारीफ की थी. 


आमिर ने बताया था सुहानी को उनसे बेहतर एक्टर
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आमिर खान ने साल 2016 में जब दंगल रिलीज होने वाली थी उसी दौरान सुहानी की तारीफ में कहा था कि वो उनसे भी बेहतरीन एक्टर हैं. आमिर ने कहा था कि "अगर फिल्म में हम सभी की परफॉर्मेंस की रेटिंग देनी हो, तो मैं इन दोनों बच्चों को मेरे प्रदर्शन से भी दस गुना बेहतर कहूंगा. एक बार फिल्म रिलीज हो जाएगी, तो दर्शकों को ये दिख भी जाएगा. 






आमिर ने ये भी कहा था कि उनका फिल्मी करियर 25 सालों का हो चुका है, लेकिन ये बच्चे बहुत टैलेंटेड हैं. आमिर खान ने फिल्म के लिए परफेक्ट चाइल्ड एक्टर चुनने की इंपॉर्टेंस में बातचीत में बोले थे कि वो और फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी इस फैक्ट के बारे में जानते थे कि अगर उन्हें अच्छे चाइल्ड एक्टर नहीं मिले तो वो फिल्म नहीं बनाएंगे, क्योंकि फिल्म का बड़ा हिस्सा उनकी एक्टिंग पर ही डिपेंडेंट था. 8 महीनों की मशक्कत के बाद छोटी गीता फोगाट का रोल जायरा वसीम और छोटी बबिता फोगाट का रोल सुहानी भटनागर को दिया गया था.


आमिर ने कहा था- इन बच्चों से सीखी शरारतें
आमिर ने ये भी कहा था कि ''मैंने इन बच्चों से बहुत सारी शरारतें सीखी हैं. मैं हमेशा मानता हूं कि मैं अभी बड़ा नहीं हुआ हूं और अंदर से अभी भी बच्चा हूं. इन बच्चों के साथ काम करने से मुझे आनंद आया.'' 


सुहानी भटनागर की मौत कैसे हुई
सुहानी भटनागर की  मौत की वजह उनकी पूरी बॉडी में फ्लूड जमा होना बताया जा रहा है. कुछ समय पहले एक्सीडेंट से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इलाज के दौरान ली गईं दवाओं से उन पर साइड इफेक्ट हुआ और उनके शरीर में फ्लूड जमा होने लगा. वो काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं.


सेलेब्स ने व्यक्त किया है दुख
सुहानी के निधन की खबर आने के बाद आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से एक पोस्ट कर दुख जाहिर किया गया है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि सुहानी हमेशा हमारे दिलों में स्टार  रहेंगी. इसके अलावा, दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी दुख व्यक्त किया है और कहा है, "सुहानी का निधन बिल्कुल चौंकाने वाला और दुख देने वाला है. वो बहुत खुशमिजाज थीं. मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."






और पढ़ें: शर्टलेस फोटो शेयर कर Ajay Devgn ने की बॉडी फ्लॉन्ट, फैन ने पूछा- 'इस एज में है कोई इतना फिट?'