Suhani Bhatnagar Death: 'दंगल' फेम एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. चाइल्ड एक्ट्रेस की अचानक मौत ने सभी को गहरा सदमा दिया है. सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की रेयर बीमारी था. इस बीमारी के इलाज के लिए उन्हें स्टेरॉइड्स दिए गए थे जिससे उनकी बॉडी के ऑटो इम्यून सिस्टम पर गलत असर पड़ा और उनका निधन हो गया. एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आने के बाद बॉलीवु़ड के दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 


सुहानी ने साल 2016 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'दंगल' में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस की अचानक मौत की खबर सामने आने पर बबीता फोगाट ने शोक जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'दंगल' फिल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का इतनी कम उम्र में दुनिया से चला जाना काफी दुखद है!! 






को-एक्टर जायरा वसीम ने भी दी श्रद्धांजलि
बबीता ने आगे लिखा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है, इस खबर से स्तब्ध हूं!! ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और इस दुःख की घड़ीं में पूरी फैमिली और फैंस को यह दुख सहने की हिम्मत दे. ओम शांति. सुहानी भटनागर के साथ 'दंगल' में गीता के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी उनकी निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.






'ना यकीन कर पाने वाले मुश्किल वक्त में...'
जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'सुहानी भटनागर के निधन की खबर से मैं शब्दों से परे स्तब्ध हूं. इस ना यकीन कर पाने वाले मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनके माता-पिता क्या महसूस कर रहे होंगे यह सोचकर ही मैं बहुत दुख से भर जाती हूं. एकदम अवाक. मेरी हार्दिक संवेदना.'


'सुहानी के बिना 'दंगल' अधूरा होता...'
इससे पहले आमिर खान प्रोडक्शन्स ने पोस्ट कर लिखा था- 'हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है. उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के लिए हमारी हार्दिक संवेदना. इतनी टैलेंटेड युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना 'दंगल' अधूरा होता. सुहानी, तुम हमेशा स्टार बनी रहोगी...'






'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी का रिएक्शन
बता दें कि 'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी सुहानी की मौत पर दुख जाहिर किया था. आईएएनएस के मुताबिक नितेश ने कहा, सुहानी का निधन बिल्कुल चौंकाने वाला और दिल तोड़ने वाला है. वह बहुत खुश मिजाज थी, जिंदगी से भरपूर थी. उनकी फैमिली के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं.


ये भी पढ़ें: लिरिसिस्ट और कवि गुलजार को मिलेगा ज्ञानपीठ अवॉर्ड, पहले भी इन पुरस्कारों से किए जा चुके हैं सम्मानित