The Archies: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर जमकर चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस उनके इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 23 साल की सुहाना बहुत जल्द जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

शूटिंग के पहले दिन बहुत ज्यादा नर्वस थीं सुहाना खानवहीं हाल ही में 'इंडिया टूडे कॉनक्लेम 2023' में सुहाना खान फिल्म से अपना कैरेक्टर रिवील करने के लिए पहुंची थीं. इस दैरान सुहाना ने अपनी पहली फिल्म के साथ-साथ कई सारी चीजों पर खुलकर बात किया. सुहाना ने शूटिंग के पहले दिन का अपना एक्पीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि मैं पहले दिन बहुत ज्यादा नर्वस थी. फिल्म की डायरेक्टर जोया ने सभी को बूट कैंप में ट्रेनिंग दिलाई और काफी सख्त ऑडिशन भी हुए. 

सेट से इस खास शख्स को कॉल करती थीं सुहाना खानवहीं सुहाना आगे कहती हैं कि 'मैं जब भी सेट पर तैयार होती थी, तो अपनी मम्मी को कॉल जरूर करती थी. मैं उनसे पूछती थी कि मेरा मेकअप, हेयर... सब ठीक तो है ना. मैं इन सब चीजों को लेकर अपनी मां से सलाह जरूर लेती हूं. मुझे गाइड करने में मेरे माता-पिता का रोल सबसे बड़ा है. वे मुझे काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं. इनफैक्ट हमारी फैमिली में हम सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं.

वेरोनिका के किरदार में नजर आएंगी सुहाना खानबता दें कि फिल्म 'द आर्चीज में सुहाना वेरोनिका का किरदार प्ले कर रही हैं. वहीं सुहाना के अलावा फिल्म में अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, और भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. पॉपुलर कॉमिक्स पर बेस्ड एक म्यूजिकल फिल्म है को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. 

ये भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' को लगातार मात दे रही Fukrey 3, 7वें दिन भी कर डाली शानदार कमाई, जानें-कलेक्शन