Suhana Khan At Airport: सुहाना खान की मोस्ट अवेटेड डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' को टीजर रिलीज हो चुका है. इसे नेटफ्लिक्स के इवेंट टुडुम में रिलीज किया गया. सुहाना के अलावा इस इवेंट में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा भी शामिल हुए थे. अब इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट अपने घर वापस आ गई है. 20 जून को सभी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान शाहरुख खान की लाडली सुहाना काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आईं.



ब्राजील से वापस लौटीं सुहाना खान
सुहाना खान टुडुम इवेंट अटेंड करने के बाद वापस घर लौट आई हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान सुहाना कंफर्ट ट्रेकसूट में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने कंफर्टेबल शूज पेयर किए हुए थे. साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सनग्लासेस कैरी किए. इस दौरान सुहाना के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'आर्चीज' के को-स्टार खुशी कपूर और अगस्तय नंदा भी नजर आए. खुशी कपूर पर्पल ट्रेक सूट में स्पॉट की गईं. वहीं अगस्त्य नंदा ने व्हाइट टी शर्ट और ब्लू जींस के साथ जैकेट कैरी किया था. 






60 के दशक की कहानी को बताती फिल्म
फिल्म 'द आर्चीज' 1964 की कहानी है. टीजर की शुरुआत में ट्रेन रिवरडेल स्टेशन पर रुकती है. रिवरडेल भारत का एक हिल स्टेशन है. पूरा शहर रेट्रो नजर आता है. जिसमें एंग्लो इंडियन वाइव्स देखने को मिलती है. टीजर में आगे रिवरडेल के गैंग का इंट्रो आता है. जिसमें सुहाना के किरदार का नाम वेरोनिका और खुशी के रोल का नाम बेट्टी है. इस फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप से गुजरती है.

 

फिल्म में सभी न्यूकमर
द आर्चीज में जोया अख्तर ने सभी न्यूकमर्स को साइन किया है. जहां स्टारकिड्स की वजह से ये फिल्म लंबे समय से चर्चाओं में है. वहीं इस फिल्म में सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और डॉट भी नजर आने वाले हैं. हालांकि अबतक इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.