Kriti Sanon Reaction On Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' की  रिलीज के बाद से ही विवाद हो रहा है. फिल्म के डायलॉग और किरादरों को लेकर काफी आपत्ति जताई गई है. इन सबके बीच अब फिल्म में जानकी का रोल पले करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है लेकिन उनके फैंस उनकी फीलिंग्स भाप गए हैं. दरअसल कृति सेनन ने पोस्ट के जरिए  पॉजिटिविटी जाहिर की है.

कृति ने शेयर की वीडियोकृति ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आदिपुरुष' को मिल रही वाहवाही और हूटिंग की वीडियोज शेयर की हैं. इन वीडियोज में फिल्स से प्रभास, सनी, सैफ अली खान और कृति के सीन्स हैं जिनपर दर्शक खूब तालियां बजा रहे हैं. वीडियोज को शेयर करते हुए कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा- 'चीयर्स और क्लैप्स पर फोकस कर रही हूं! जय सिया राम...' इस तरह कृति ने बता दिया है कि अब वे आदिपुरुष पर हो रहे विवाद और नेगेटिव रिव्यू पर ध्यान नहीं देने वाली हैं.

मेकर्स ने लिखा नेपाल को माफीनामाबता दें कि कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म को अपने डायलॉग्स की वजह से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि नेपाल में 'आदिपुरुष' में सीता को भारत की बेटी बताने के चलते न सिर्फ 'आदिपुरुष' को बल्कि सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग बैन कर दी गई है. जिसके बाद मेकर्स ने माफीनामा लिखकर नेपाल फिल्म डेवलेपमेंट बोर्ड और काठमांडू के मेयर बालेन शाह से माफी मांगी है.

माफीनामे में मेकर्स की तरफ से नेपाल फिल्म डेवलेपमेंट बोर्ड से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगी गई है और फिल्म को सिर्फ एक आर्ट के तौर पर देखे जाने की भी अपील की गई है. इसके साथ ही 'सीता' को 'भारत की बेटी' बताने वाले डायलॉग और राम के किरदार को लेकर भी मेकर्स ने सफाई पेश की है.

ये भी पढ़ें: Adipurush Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई प्रभास-कृति की 'आदिपुरुष', चौथे दिन फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट