नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बी-टाउन की सबसे लोकप्रिय स्टार डॉटर हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए उनकी एक तस्वीर ही काफी है. इसी कड़ी में सुहाना की लेटेस्ट तस्वीर ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत रखा है. सुहाना की ये तस्वीर मम्मी गौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है.


Photos: सलमान खान कश्मीर में कर रहे हैं 'रेस 3' की शूटिंग, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें


सुहाना इस तस्वीर में व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं. साथ ही खुले बाल और हाथों में चश्मा पकड़े सुहाना काफी स्टाइलिश लग रही हैं. बेटी की इस फोटो को पोस्ट करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा है, "टीनएज में अपने लिए समय होना". गौरी की इस तस्वीर को यूजर्स जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.





इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में फैंस सुहाना की तारीफें करते थक नहीं रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन सुहाना की तस्वीरें छाई रहती हैं जिसकी वजह से उनके फैंस के जेहन में ये सवाल बना रहता है कि सुहाना का डेब्यू आखिर कब होगा. हालांकि इस डेब्यू के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. स्टार पार्टी हो या आईपीएल, सुहाना के जलवे हर जगह दिखाई देते हैं. हाल ही में सुहाना की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई थी जिसमें वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा के साथ पार्टी करती नज़र आई थीं.


बिग बी के नाती के साथ पार्टी करती दिखीं सुहाना खान, तस्वीर वायरल





अगस्तया के साथ सामने आई सुहाना की तस्वीर को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं पिछले दिनों सुहाना अपने दोस्तों के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करने पहुंचीं थीं. उनकी इन तस्वीरों को भी काफी पसंद किया गया था.


ताजमहल का दीदार करने पहुंची शाहरुख खान की लाडली सुहाना, देखें खूबसूरत तस्वीरें