Ranbir Kapoor Shamshera Full Movie Leaked Online: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) लंबे समय से चर्चा में थी. 22 जुलाई को ये बहुप्रतीक्षित फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आज दूसरा दिन है. पहले दिन यानि शुक्रवार को 'शमशेरा' ने 10 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला, लेकिन ये क्या, फिल्म रिलीज के कुछ घंटों बाद पायरेटेड वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म के लीक होने के चलते मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. 


पायरेसी का शिकार हुई शमशेरा:


Koimoi.com की खबर के मुताबिक, 'शमशेरा' का फुल एचडी वर्जन कई पायरेटेड वेबसाइट पर लीक हो गया है. ये फिल्म तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और इसी तरह के कई अन्य वेबसाइटों पर उपलब्ध है. लोग इन वेबसाइट से फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड करके देख रहे हैं. 


रिलीज के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक:


मेकर्स के लिए ये अब भी पहेली बना है कि कैसे फिल्में पायरेसी का शिकार हो जाती हैं. 'शमशेरा' से पहले आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगुबाई', प्रभाष की फिल्म 'राधे श्याम', 'केजीएफ 2', शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' भी रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक का शिकार हो गई थीं. ये मेकर्स के लिए वाकई में चिंता का विषय. मोटे बजट और कलाकार की बेजोड़ मेहनत के बाद कोई फिल्म तैयार होती है और ऐसे में वो पायरेसी का शिकार हो जाए तो चीजें हरृ किसी को निराश करती हैं.   


पायरेसी करने वाली साइटों पर कब लेगी लगाम:


बता दें पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई होती आई है. वाबजूद इसके वो अपने मंसूबों में कमयाब हो जाते हैं.  2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था. 


'शमशेरा' की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का डबल रोल देखने को मिल रहा है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं और वाणी कपूर नाचने वाली की भूमिका में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. यशराज फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है. 


ये भी पढ़ें:


जब हॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस ने Ranbir Kapoor को गुस्से में कहा था ‘Get Lost’, जानिए क्या था पूरा मामला


Imlie और Aryan क्या एक दूसरे को कर रहे हैं डेट? अपने रिश्ते पर दोनों ने तोड़ी चुप्पी