यूएई में IPL इंजॉय कर रही हैं सुहाना खान, सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर
एबीपी न्यूज़ | 20 Oct 2020 12:48 AM (IST)
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान यूएई में IPL 2020 का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ 12 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्लीः बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर अच्छा खासा एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह IPL 2020 के लिए यूएई में मौजूद हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में वह अपने पिता शाहरुख के साथ दिखाई दे रही हैं. सुहाना ने जिस तस्वीर को शेयर किया है वह 12 साल पुरानी तस्वीर है. इस तस्वीर में सुहाना को अपने पिता को गले लगते देखा जा सकता है. इस तस्वीर में IPL मैच के दौरान शाहरुख को काफी परेशान देखा जा सकता है. वहीं तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'तनाव 2008 से.' बता दें कि इस साल भी शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर सुहाना खान के काफी फैंस इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं. वहीं अच्छी खासी संख्या में फैंस ने इस तस्वीर पर सुहाना को लव कमेंट किया है. इसके साथ ही इस बार IPL में सुहाना की कजिन आलिया छीबा को भी उनके साथ देखा गया है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह सुहाना के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. इसे भी पढ़ेंः 3 साल से थिएटर कर रहे आमिर खान के बेटे जुनैद ने दिया फिल्म का ऑडिशन, हो गए रिजेक्ट छोटे भाई बॉबी देओल ने बताया अपने बड़े भाई को सबसे बेस्ट, सुनाया किस्सा